मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे भजन

मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे भजन

 
मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे Mithi Mithi Mere Sanware Ki Murali

मीठी मीठी मेरे साँवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचै,
प्यारी बंसी बाचै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

छोटो सो कन्हैयों मेरो,
बांसुरी बजावे,
यमुना किनारे देखो,
रास रचावे,
पकड़ी राधे जी की बैयां,
देखो घूमर घाले,
देखों घूमर घाले,
होकर श्याम की दिवानी,
राधा रानी नाचै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

छम छम बाजे देखों,
राधे की पैजनियाँ,
नाचे रे कन्हैयो मेरो,
छोड़ के मुरलिया,
राधे संग में नैन लड़ावे,
नाचे सागे सागे,
नाचे सागे सागै,
होकर श्याम की दिवानी,
राधा रानी नाचै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

प्यारी प्यारी लागे देखों,
जोड़ी राधेश्याम की,
शान है या जान है या,
देखो सारे गाँव की,
राधेश्याम की जोड़ी ने,
हिवड़े माहीं राखें,
हिवड़े माहि राखे,
होकर श्याम की दिवानी,
राधा रानी नाचै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

बाजे रे मुरलिया देखो,
बाजे रे पैजनियाँ,
भगता ने बनाले तेरे,
गाँव की गुजरियां,
करदे बनवारी यो काम,
तेरो काई लागे,
तेरो काई लागै,
होकर श्याम की दिवानी,
राधा रानी नाचै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

मीठी मीठी मेरे साँवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दिवानी,
राधा रानी नाचै,
प्यारी बंसी बाचै,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।
 

मीठी मीठी Mere Sanware Ki Banshi Baaje !! Latest KRISHNA JANMASHTAMI BHAJAN By Saurabh-Madhukar-2017

मीठी-मीठी मेरे सांवरे की....
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै.... मीठी मुरली बाजै....
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै -२,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै.... प्यारी बंसी बाजै....
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै -२,
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post