मेरे खाटू वाले के दर पे जो आता है,
सुख सारे जीवन का फिर वो ही पाता है,
जो हार जाते हैं, उनको ही जिताता है,
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ, फिर मैं क्यूँ हारा हूँ।
झूठी है दुनिया झूठी है माया,
मतलब का बाबा ये संसार सारा,
हार गया हूँ बाबा अब तो तू आजा,
तेरे ही दर पे सुना है बाबा,
जो हार के आते हैं उनका बन जाता है,
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ, फिर मैं क्यूँ हारा हूँ।
दर दर की मैंने ठोकर है खाई,
साड़ी ही दुनिया ने ठुकरा दिया है,
थक सा गया हूँ बाबा तेरी कमी है,
लवप्रीत ने भी सुना है बाबा,
जो हार के आते हैं उनका बन जाता है,
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ, फिर मैं क्यूँ हारा हूँ।
सुख सारे जीवन का फिर वो ही पाता है,
जो हार जाते हैं, उनको ही जिताता है,
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ, फिर मैं क्यूँ हारा हूँ।
झूठी है दुनिया झूठी है माया,
मतलब का बाबा ये संसार सारा,
हार गया हूँ बाबा अब तो तू आजा,
तेरे ही दर पे सुना है बाबा,
जो हार के आते हैं उनका बन जाता है,
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ, फिर मैं क्यूँ हारा हूँ।
दर दर की मैंने ठोकर है खाई,
साड़ी ही दुनिया ने ठुकरा दिया है,
थक सा गया हूँ बाबा तेरी कमी है,
लवप्रीत ने भी सुना है बाबा,
जो हार के आते हैं उनका बन जाता है,
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ, फिर मैं क्यूँ हारा हूँ।
फिर मैं क्यूँ हारा हूँ | Phir Mai Kyun Haara Hun | Shyam Bhajan | Dewas Queen | Loveprit Vishwakarma
Mere Khaatu Vaale Ke Dar Pe Jo Aata Hai,
Sukh Saare Jivan Ka Phir Vo Hi Paata Hai,
Jo Haar Jaate Hain, Unako Hi Jitaata Hai,
Phir Main Kyun Haara Hun,
Phir Main Kyun Haara Hun.
Jhuthi Hai Duniya Jhuthi Hai Maaya,
Matalab Ka Baaba Ye Sansaar Saara,
Haar Gaya Hun Baaba Ab To Tu Aaja,
Tere Hi Dar Pe Suna Hai Baaba,
Jo Haar Ke Aate Hain Unaka Ban Jaata Hai,
Phir Main Kyun Haara Hun,
Phir Main Kyun Haara Hun.
Dar Dar Ki Mainne Thokar Hai Khai,
Sari Hi Duniya Ne Thukara Diya Hai,
Thak Sa Gaya Hun Baaba Teri Kami Hai,
Lavaprit Ne Bhi Suna Hai Baaba,
Jo Haar Ke Aate Hain Unaka Ban Jaata Hai,
Phir Main Kyun Haara Hun,
Phir Main Kyun Haara Hun.
Song: Phir Main Kyun Haara Hoon
Singer & Writer: Dewas Queen (Loveprit Vishwakarma)
Music: Krishna Panwar & Himanshu Jain
Director & Producer: Ritesh Vishwakarma - 8305161917
Singer & Writer: Dewas Queen (Loveprit Vishwakarma)
Music: Krishna Panwar & Himanshu Jain
Director & Producer: Ritesh Vishwakarma - 8305161917
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- खाटू की नगरी में बैठा Khatu Ki Nagari Me Baitha
- चल जाए व्यापार तो खाटू हो आओ Chal Jaaye Vyapar To Khatu Ho Aao
- रसीलो फागण आयो रे Chalo Chao Re Khatu Dham Raseelo Fagan Aayo Re
- आ गयो फागुन रंग रंगीलो Aa Gayo Fagun Rang Rangeelo Khatu Chalo Re
- साँवरे कब आओगे Sanware Kab Aaoge
- खाटू श्याम जी का मेला कब भरता है Khatu Shyam Ji Ka Mela Kab Bharata Hai
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |