बेगा घरा आओ बाबा : बेगा-जल्दी। घरा - घर पर। हे बाबा खाटू श्याम जी आप अपने भक्तों के घर पर जल्दी पधारों। बेगा घरां आओं : आप जल्दी से हमारे घर पर आओ। थारे बिन सुनों म्हारो घर आँगण : आपके बिना मेरा आँगन सूना (वीरान) है। थारे बिना श्याम, म्हारों मन नहीं लागे : आपके बिना हे श्याम मेरा मन नहीं लगता है। रतियाँ कटत मोरी तारे गिण, बेगा घरा आओ बाबा : हे बाबा आपके बिना मेरी रातें तारे गिण गिण कर बीतती हैं/कटती हैं। आप रे कारणिए, बाबा नैन बिछाया : आपके कारण से बाबा मैंने इन्तजार में नैन बिछाएं हैं। पल पल देखूं थारी बाटड़डी : पल पल मैं आपकी राह देख रही हूँ,बाटड़ली -राह देखना (बाट जोना ) साँवरिया पधारया, म्हारें मन हरषायों : आप/साँवरा मेरे घर पर पधारे जिससे मेरा मन हर्षित हुआ है।
धन्य हुई म्हारी आँखड़ली : मेरी आँखें आपके दर्शन पाकर धन्य हुई हैं।
Bega Ghara Aao Shyam Bhajan | Azhar Ali Ke Shyam Bhajans | @Ardaas Bhakti
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।