भोले मैं तेरे दर पे, कुछ आस लिए आया हूँ , तेरे दर्शन की मन में, एक प्यास लिए आया हूँ , अब छोड़ दिया जग सारा, सब तोड़ दिए रिश्ते, विश्वास है भक्ति का, मन में विश्वास लिए आया हूँ। भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना, है आपके हाथो में, मेरी बिगड़ी बना देना।।
तुम शंख बजा करके, दुनिया को जगाते हो,
डमरू की मधुर धुन, से सद्मार्ग दिखाते हो, मैं मूरख सब मेरे, अवगुण को भुला देना, भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना।
दुनिया जिसे कहते है, माया है तुम्हारी, कण कण में यहाँ शम्भू, छाया है तुम्हारी, मेरा तो कुछ भी नहीं है, ना स्वास है ना धड़कन, ये प्राण है तुम्हारा, काया है तुम्हारी।
हर ओर अँधेरा है, तूफ़ान ने घेरा है, कोई राह नहीं दिखती, एक तुझपे भरोसा है, एक आस लगी तुझसे, मेरी लाज बचा लेना,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना।
हे जगदम्बा के स्वामी, देवादिदेव नमामि, सबके मन की तुम जानो, शिव शंकर अंतर्यामी, दुःख आप मेरे मन का, महादेव मिटा देना, भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना।
हे महाकाल तुम्हारे दर पे लोग, खाली हाथ आते है, और झोली भर कर जाते है, कोई बात तो है महाकाल, तुम्हारे दर्शन में, तभी तो लाखो लोग, तुमको शीश झुकाते है।
महादेव जटा में तुमने, गंगा को छुपाया है,
माथे पर चन्द्र सजाया, विषधर लिपटाया है, मुझे नाथ गले अपने, महाकाल लगा लेना, भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना।
भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना, है आपके हाथो में, मेरी बिगड़ी बना देना।।
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना, भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना, भव पार लगा देना।
भोले बाबा तेरे दर पे मैं आस लिए आई हूँ, तेरे दर्शन की मन में इक प्यास लिए आई हूँ, है आप के हाथों में मेरी बिगड़ी बना देना। भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को।
हर और अँधेरा है तूफ़ान ने घेरा है, कोई राह नही दिखती इक तुझपे भरोसा है, दुःख आप मेरे मन का महादेव मिटा देना, भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को।
महादेव जटा में तुमने गंगा को छिपाया है, माथे पे सजे चंदा गल नाग लिपटाया है, मुझे नाथ गले अपने, महाकाल लगा लेना भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को।
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना, भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना, भव पार लगा देना।
भोले मेरी नैया को Shiv Bhajan Bhole Meri Naiya ko New Bhajan shiva songs Jmd
Bhole Meri Naiya Ko, Bhole Meri Naiya Ko, Bhav Paar Laga Dena, Bhole Meri Naiya Ko, Bhole Meri Naiya Ko, Bhav Paar Laga Dena, Bhav Paar Laga Dena.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।