सीता राम गाइए राधे श्याम गाइए भजन

सीता राम गाइए राधे श्याम गाइए भजन


सीता सीता सीता राम गाइए,
राधे राधे राधे श्याम गाइए।
सीता राम, सीता राम गाइए,
राधे श्याम, राधे श्याम गाइए॥

सीता राम, राधे श्याम गाइए,
सीता राम, राधे श्याम गाइए।
राधे श्याम, सीता राम गाइए,
राधे श्याम, राधे श्याम गाइए॥

इस जीवन का कौन ठिकाना,
कब तक अपना, कब बेगाना।
सोच ऐसा, सोच ऐसा कर,
हरि नाम गाइए, हरि नाम गाइए॥

सीता सीता सीता राम गाइए,
राधे राधे राधे श्याम गाइए॥

अंतर मन से सुमिरन कर ले,
प्रेम अमृत से जीवन भर ले।
अंतर मन से सुमिरन कर ले,
प्रेम अमृत से जीवन भर ले।
धीरे-धीरे, धीरे-धीरे,
धीरे-धीरे राम जी का साथ पाइए॥

सीता सीता सीता राम गाइए,
राधे राधे राधे श्याम गाइए॥



सीता सीता सीता सीता राम गाइये | ram shyam bhajan | Rupesh Choudhary

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Singer: Rupesh Choudhary
Tabla: Aman
Pad: sufal soni
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post