हारे का सहारा मेरी आँखों का तारा भजन

हारे का सहारा मेरी आँखों का तारा भजन

 
Haare Ka Sahara Hai Khatu Shyam Ji Bhajan

हारे का सहारा है,
मेरी आँखों का तारा है,
खाटू में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,
हारे का सहारा है,
मेरी आँखो का तारा है।


दुख अपने सुनाऊँ मैं,
वो सुनता है सबकी,
लखदाता श्याम प्रभु,
मुझे कहने दो मन की,
दिलदार हमारा है,
भक्तों का दुलारा है,
खाटु में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,
हारे का सहारा है,
मेरी आँखो का तारा है।

मेरे दुख के दिनों में श्याम,
मुझे दर पे बुलाते हो,
कहने की ज़रूरत क्या,
भव पार लगाते हो,
वो देख समझ लेता,
आँखों में जो धारा है,
खाटू में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,
हारे का सहारा है,
मेरी आँखो का तारा है।

मैंने जब भी पुकारा है,
तूने दिया सहारा है,
जीने का मतलब तो,
प्रभु श्याम हमारा है,
अब चहल दीवाने को,
बस तेरा सहारा है,
खाटु में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,
हारे का सहारा है,
मेरी आँखो का तारा है।

हारे का सहारा है,
मेरी आँखों का तारा है,
खाटू में बैठा श्याम,
लगे जान से प्यारा है,
हारे का सहारा है,
मेरी आँखो का तारा है। 


श्याम बाबा का दिल को छूने वाला भजन - हारे का सहारा - Hare ka Sahara - श्याम भजन - Shyam Bhajan
Haare Ka Sahaara Hai,
Meree Aankhon Ka Taara Hai,
Khaatoo Mein Baitha Shyaam,
Lage Jaan Se Pyaara Hai,
Haare Ka Sahaara Hai,
Meree Aankho Ka Taara Hai.

हारे को सहारा मिल जाए तो जीवन की सारी थकान मिट जाती है, खाटू वाले श्याम आँखों के तारे बन जाते हैं। दुख के दिनों में दर पर बुलाते हैं, मन की बात कहने की ज़रूरत भी न पड़े, बस देख लेते हैं आँखों की धारा। लखदाता प्रभु दिलदार हैं, भक्तों का दुलारा, हर पुकार पर हाथ थाम लेते हैं। जीने का मतलब ही तो यही है, जब दीवाने को उनका साथ मिले।

सोचो ना, कितने बार गिरे हो, लेकिन श्याम ने संभाल लिया, जान से प्यारे बन गए। अब बस चहल उनके द्वार पर ही है, दुनिया की चमक भूलकर प्रेम में खो जाना। ये बंधन इतना गहरा है कि दिल कहता है, बस यहीं रह लूँ, हर सांस में उनका नाम बस जाए। शांति मिल जाती है ऐसी जो शब्दों से न बयाँ हो सके।
 
Singer - Tara devi
Lyrics - Buta chahal
Music - Baljeet chahal
Digital Partner - Vianet Media 
Copyright - Saawariya
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post