गोपियों का प्रेम वह पवित्र बंधन है, जो न तो समय की सीमा मानता है, न ही सांसारिक बंधनों में बँधता है। यह प्रेम अनंत है, जैसे नदी जो सदा अपने सागर की ओर बहती है। गोपियों की पुकार में वह तड़प है, जो कृष्ण के बिना अधूरी है, जैसे कोई दीया बिना बाती के जल नहीं सकता।
गलियाँ और पनघट सूने पड़ गए हैं, क्योंकि कृष्ण की रासलीला और माखन चोरी की स्मृतियाँ अब केवल आहों में बसी हैं। यह विरह सिखाता है कि सच्चा प्रेम त्याग और समर्पण माँगता है, पर वह कभी कम नहीं होता। गोपियाँ कृष्ण से कहती हैं कि वे माता-पिता के समान प्यारे हैं, और यह रिश्ता टूटना नहीं चाहिए। यह भाव बताता है कि प्रेम में विश्वास और निःस्वार्थता ही आधार होती है। कुंज-निकुंज की स्मृतियाँ अब सपने-सी लगती हैं, पर गोपियों का मन कृष्ण को कभी भूल नहीं पाता।
गौशाला का पता :-श्री रासेश्वरी रसिक ठाकुर गौशाला, कूँड़ी धाम,अर्जुनपुर, खंडेहा, मऊ, चित्रकूट (उत्तर प्रदेश),भारत, पिन कोड:-210209 परम पूज्य,दासानुदास, श्री श्रीकांत दास जी महाराज से श्रीमद भागवत कथा, श्री राम कथा, श्री गौमाता महिमा कथा एवं श्री भक्त-चरित्र कथा करवाने हेतु सम्पर्क-सूत्र :- फोन/वाट्स अप ~ ९ ३ २ ४ ३ ५ २ १ २ १ ई-मेल :- smartraju23@yahoo.com
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।