जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया

जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया भजन

 
Jinaka Jinaka Kaam Bhajan Lyrics

जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया हैं,
जिनका जिनका काम।

मुझे याद है वो दिन,
कुछ पास में ना था,
तब आया ये पास मेरे,
भर दी मेरी झोली,
ख़ुशियों से बाबा ने,
दिया धन धान्य मुझे,
जिसने भी बाबा को,
जिसने भी बाबा को,
सच्चे दिल से पुकारा है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम।

अहसास हैं इतनें,
मेरे बाबा के मुझ पर,
कैसे मैं बतलाऊँ,
बस दिल मेरा बोले,
सुन ले खाटू वाले,
तेरे दिल में बस जाऊँ,
सुन मेरे मालिक,
मुझको तेरा ही सहारा है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है।

किस्मत की रेखा को,
बाबा ने बदला है,
बदल दी तकदीरे,
जीवन में धुंधली थी,
मेरे श्याम ने कर दी,
रोशन वो तस्वीरे,
जिस जिस को बाबा ने,
सारे संकट से उबारा है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम।

जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है,
वो ही तो खाटू आया है,
जिनका जिनका काम,
मेरे बाबा ने बनाया है। 
 
 
जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया है
 
Jinaka Jinaka Kaam,
Mere Baaba Ne Banaaya Hai,
Vo Hi To Khaatu Aaya Hai,
Jinaka Jinaka Kaam,
Mere Baaba Ne Banaaya Hain,
Jinaka Jinaka Kaam.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post