एक मुलाक़ात चाहूँ सूं, शाम धणी तेरा अपने, सर पर हाथ चाहूँ सूं, तेरे चरणा में चढ़ा दिए मन्ने, श्रद्धा के ये फूल, माथे लाणा चाहूँ सूं मैं, तेरे चरणा की धूल, तेरे प्यार की बाबा मैं, बरसात चाहूँ सूं, शाम धणी तेरा अपने, सर पर हाथ चाहूँ सूं।
दुनिया दारी देख लेइ मन्ने, देखे मित्र प्यारे हो, धक्के खा के आया सूं मैं, सुण ले तेरे द्वारे, सारे कष्टों से बाबा मैं, निज़ाद चाहूँ सूं, शाम धणी तेरा अपने,
सर पर हाथ चाहूँ सूं।
चरण तेरे बाबा, तेरे जोत जगा के, होया मेरे दिल में चानणा, तेरे दर्शन पाके हो, चौबीस घंटे बाबाजी, तेरा साथ चाहूँ सूं, शाम धणी तेरा अपने, सर पर हाथ चाहूँ सूं।
करमबीर रंगपुरिया, की तो बाबा यही तमन्ना है, मेरी किस्मत की कॉपी का, पलटो ही तुम ही पन्ना, साक्षात दर्शन देना, दो बात चाहूँ सूं। शाम धणी तेरा अपणे, सर पर हाथ चाहूँ सूं।
शाम धणी तेरा अपने सर पर हाथ चाहूँ सूं
तेरे दर पर आग्या : बाबा, हारे के सहारे मैं तुम्हारे दर पर आ गया हूँ।
एक मुलाक़ात चाहूँ सूं : मैं एक आपसे एक मुलाक़ात चाहता हूँ (सूं ). शाम धणी तेरा अपने, सर पर हाथ चाहूँ सूं : बाबा आपका हाथ मेरे सर पर हो मैं ऐसा चाहता हूँ। तेरे चरणा में चढ़ा दिए मन्ने, श्रद्धा के ये फूल : बाबा मैंने श्रद्धा रूपी फूल आपके चरणों म चढ़ा दिए हैं। माथे लाणा चाहूँ सूं मैं, तेरे चरणा की धूल : मैं आपके चरणों की धुल को अपने मत्थे/मस्तक पर लगाना चाहता हूँ। तेरे प्यार की बाबा मैं, बरसात चाहूँ सूं : ये बाबा मैं आपके प्यार की बरसात चाहता हूँ। दुनिया दारी देख लेइ मन्ने, देखे मित्र प्यारे हो : मैंने प्रिय मित्र और दुनियाँ दारी देख ली है, धक्के खा के आया सूं मैं, सुण ले तेरे द्वारे : चारों तरफ से धक्के खाकर मैं आपके द्वार पर आया हूँ। सारे कष्टों से बाबा मैं, निज़ाद चाहूँ सूं बाबा अब मैं समस्त कष्टों/संतापों से निज़ाद /मुक्ति चाहता हूँ। चरण तेरे बाबा, तेरे जोत जगा के होया मेरे दिल में चानणा तेरे दर्शन पाके : बाबा आपकी जोत जला के मेरे हृदय में प्रकाश उतपन्न हुआ है। करमबीर रंगपुरिया, की तो बाबा यही तमन्ना है : लेखक कर्मबीर रंगपुरिया की बाबाजी यही तमन्ना / चाहत है। मेरी किस्मत की कॉपी का, पलटो ही तुम ही पन्ना : मेरी किस्मत की कॉपी का आप ही पन्ना पलटो।
श्याम धणी तेरा अपने सर पर हाथ चाहुँ सू - श्याम बाबा का सुपरहिट भजन - Satpal Rohtiya Saawariya
Tere Dar Par Aagya, Ek Mulaaqaat Chaahun Sun, Shaam Dhani Tera Apane, Sar Par Haath Chaahun Sun, Tere Charana Mein Chadha Die Manne, Shraddha Ke Ye Phul, Maathe Laana Chaahun Sun Main, Tere Charana Ki Dhul, Tere Pyaar Ki Baaba Main, Barasaat Chaahun Sun, Shaam Dhani Tera Apane, Sar Par Haath Chaahun Sun.
Duniya Daari Dekh Lei Manne, Dekhe Mitr Pyaare Ho, Dhakke Kha Ke Aaya Sun Main, Sun Le Tere Dvaare, Saare Kashton Se Baaba Main, Nizaad Chaahun Sun, Shaam Dhani Tera Apane, Sar Par Haath Chaahun Sun.
Charan Tere Baaba, Tere Jog Jaga Ke, Hoya Mere Dil Mein Chaanana, Tere Darshan Paake Ho, Chaubis Ghante Baabaaji, Tera Saath Chaahun Sun, Shaam Dhani Tera Apane, Sar Par Haath Chaahun Sun.
Karamabir Rangapuriya, Ki To Baaba Yahi Tamanna Hai, Meri Kismat Ki Kopi Ka, Palato Hi Tum Hi Panna, Do Baat Chaahun Sun Shaam Dhani Tera Apane, Sar Par Haath Chaahun Sun.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।