मेरा मन हो गया मतवाला बाबा श्याम भजन

मेरा मन हो गया मतवाला बाबा श्याम भजन

मेरा मन हो गया मतवाला,
बाबा श्याम के गुण गाए रै,
बाबा श्याम के गुण गाए रै,
आनंद ख़ुशी मनाएं रै,
मेरा मन हो गया मतवाला,
बाबा श्याम के गुण गाए रै।

खाटू वाला श्याम हमारा,
भगतों का ये तो पालनहारा,
हारे का सहारा मेरा बाबा,
दीनों का सहारा मेरा बाबा,
ये तो है लखदातार,
आनंद ख़ुशी मनाएं रै,
बाबा श्याम के गुण गाए रै,
मेरा मन हो गया मतवाला,
बाबा श्याम के गुण गायेंगे।

श्याम नाम की जपले माला,
तेरा श्याम बने रखवाला,
श्याम नाम जब रस मिल जाए,
पीवे भर भर रस का प्याला,
जादू क्या कर डाला,
बाबा श्याम के गुण गाए रै,
मेरा मन हो गया मतवाला,
बाबा श्याम के गुण गाए रै।

सुख का साथी ये जग सारा,
दुख का साथी श्याम हमारा,
दीन दयालू नाम तुम्हारा,
मिट्ठू बोले श्याम हमारा,
बन गये बिगड़े सारे काम,
बाबा श्याम के गुण गाए रै,
मेरा मन हो गया मतवाला,
बाबा श्याम के गुण गाए रै।

मेरा मन हो गया मतवाला,
बाबा श्याम के गुण गाए रै,
बाबा श्याम के गुण गाए रै,
आनंद ख़ुशी मनाएं रै,
मेरा मन हो गया मतवाला,
बाबा श्याम के गुण गाए रै।

मेरा मन हो गया मतवाला Mera Mann Ho Gaya Matwala I SUNIL KEDIA I Krishna Bhajan I Full Audio Song

Mera Man Ho Gaya Matavaala,
Baaba Shyaam Ke Gun Gae Rai,
Baaba Shyaam Ke Gun Gae Rai,
Aanand Khushi Manaen Rai,
Mera Man Ho Gaya Matavaala,
Baaba Shyaam Ke Gun Gae Rai. 

यह भजन भी देखिये


Krishna Bhajan: Mera Mann Ho Gaya Matwala 
Singer: Sunil Kedia
Music Director: Sunil Kedia
Lyricist: Sunil Kedia
Album: Leele Chadhkar Aao Sanwara
Music Label: T-Series

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉगपर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स आध्यात्मिक भजन गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post