माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार भजन
(मुखड़ा)
माँ, तेरे दरबार,
झुके सारा संसार,
मेरी सुन ले पुकार,
ज्योता वालिए, हो लाटा वालिए।
माँ, तेरे दरबार,
झुके सारा संसार।।
(अंतरा 1)
बिच भँवर में घिर गई नैया,
घिर गई नैया,
तुझ बिन मेरा कौन खिवैया,
कौन खिवैया।
तूफ़ान उठा है, माँ,
तूफ़ान उठा है लहरों में तू,
कर दे बेड़ा पार, माँ,
मेरी सुन ले पुकार।
ज्योता वालिए, हो लाटा वालिए,
माँ, तेरे दरबार, झुके सारा संसार।।
(अंतरा 2)
तू चाहो तो, टूटे जोड़ों,
टूटे जोड़ों,
मुर्दे में जान वापस मोड़ों,
वापस मोड़ों।
अपने नाम की, माँ,
अपने नाम की लाज बचा लो,
भक्त ना जाए हार, माँ,
मेरी सुन ले पुकार।
ज्योता वालिए, हो लाटा वालिए,
माँ, तेरे दरबार, झुके सारा संसार।।
(अंतरा 3)
हे जगदंबे, हे महामाया,
हे महामाया,
सर के बल मैं चल के आया,
चल के आया।
आज ना तेरे, माँ,
आज ना तेरे दरस हुए तो,
दूँगा शीश उतार,
मेरी सुन ले पुकार।
ज्योता वालिए, हो लाटा वालिए,
माँ, तेरे दरबार, झुके सारा संसार।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
माँ, तेरे दरबार,
झुके सारा संसार,
मेरी सुन ले पुकार,
ज्योता वालिए, हो लाटा वालिए।
माँ, तेरे दरबार,
झुके सारा संसार।।
Maa Tere Darbar Jhuke Sara Sansar | माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार | Mohammed Rafi | Durga Aarti
Song: Maa Tere Darbar Jhuke Sara Sansar
Film: Bhakti Main Shakti
Singer: Mohammed Rafi
Music: Somi-Omi
Lyricist: Inderjeet Singh Tulsi