श्याम रिझाले, तू श्याम रिझा ले, खाटू जाकर देख ले, झुकती दर पे दुनियाँ सारी, बिगड़ी हुई वहाँ बनती, मिटती है हर लाचारी।
नाता तुम श्याम से जोड़ो, मुश्किलों को पल में हर लेगा, चिंता तुम श्याम प्यार छोड़ो,
जिंदगी को सुखमय कर देगा, नाता तुम श्याम से जोड़ों नाता तुम श्याम सै जोड़ों।
सोच रहा क्या ओ दीवाने, श्याम की महिमा को, तू क्या जाने, लाख़ों की किस्मत को, सेठ श्याम ने बदला, नाता तुम श्याम से जोड़ों नाता तुम श्याम सै जोड़ों।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
श्याम रिझाले,ओ मतवाले, जीवन अपना तू सफल बना ले, लाख़ों की बगिया को, सेठ श्याम ने सींचा, नाता तुम श्याम से जोड़ों नाता तुम श्याम सै जोड़ों।
श्याम हवाले कर दे नइयां, हर्ष बनेगा तेरा खिवैयाँ, लाख़ों की कश्ती को,
सेठ श्याम ने तारा, नाता तुम श्याम से जोड़ों, नाता तुम श्याम सै जोड़ों।
नाता तुम श्याम से जोड़ों, मुश्किलों को पल में हर लेगा, चिंता तुम श्याम प्यार छोड़ो, जिंदगी को सुखमय कर देगा, नाता तुम श्याम से जोड़ों, नाता तुम श्याम सै जोड़ों।
नाता तुम श्याम से जोड़ो - Sanjay Mittal Top Bhajan - New Shyam Bhajan @Saawariya
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।