अब तू ही बता गोपाल कुण पार लगावेगो

अब तू ही बता गोपाल कुण पार लगावेगो

अब तू ही बता गोपाल,
कुण पार लगावेगो,
कुण आडे आवेगो,
अब तू ही बता गोपाल,
कुण पार लगावेगो।

दुनियां तेरी ऐसी है,
बटका सा भरे मेरे,
ग़र तू नहीं होवै तो,
नैया ने डूबो गेरे,
नैया ने डूबो गेरे,
फँस गई मझधारा में,
कुण राह दिखावैगो,
कुण पार लगावेगो,
कुण आडे आवेगो,
अब तू ही बता गोपाल,
कुण पार लगावेगो।

तू दाता दुनियां को,
पण देवे लिख्यो लिख्यो,
मेरी गर मिट गी तो,
फेरूं सै श्याम लिख्यो,
फूटी मेरी किस्मत ने,
कद हाथ लगावैगो,
कुण पार लगावैगो,
कुण आडे आवेगो,
अब तू ही बता गोपाल,
कुण पार लगावेगो।

कहवे रामकुमार ओ श्याम,
मेरी अर्जी सुण लेना,
मेरी आफत ने टाळो,
काना तळे मत देना,
काना तले मत देना,
तेरे हाथां में पतवार,
सौंपी तू ही जाणेगो,
कुण पार लगावैगो,
कुण आडे आवैगो,
अब तू ही बता गोपाल,
कुण पार लगावेगो।

अब तू ही बता गोपाल,
कुण पार लगावेगो,
कुण आडे आवैगो,
अब तू ही बता गोपाल,
कुण पार लगावेगो।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


अरदास | Ardaas | Full Album Video | Sanjay Mittal | Shree Khatu Shyam Ji Ke Bhajans | Shyam Ji Song

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Next Post Previous Post