आये आये आये तेरे द्वारे काली

आये आये आये तेरे द्वारे काली खाली झोली भरदे मेरी शेरावाली

(मुखड़ा)
आए, आए, आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भर दे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारूं,
अंबे, अंबे पुकारूं,
तू दुर्गा, तू खप्पर वाली।।

(अंतरा)
यहाँ कौन मेरा,
मैया, तेरे सिवा,
तेरे दर पे है हमने,
अरज डाली,
आए, आए, आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भर दे,
मेरी शेरावाली।।

मुझको शक्ति मिले,
मुझको मुक्ति मिले,
मेरी भक्ति से माँ,
भर दो थाली,
आए, आए, आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भर दे,
मेरी शेरावाली।।

मेरी झोली भरो,
अब न देरी करो,
तूने लाखों की झोली,
है भर डाली,
आए, आए, आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भर दे,
मेरी शेरावाली।।

मेरा हो जो मरण,
पाऊँ तेरे चरण,
'राजेंद्र' की विनती,
सुनो काली,
आए, आए, आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भर दे,
मेरी शेरावाली।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
आए, आए, आए तेरे द्वारे काली,
खाली झोली भर दे,
मेरी शेरावाली,
तेरे चरण पखारूं,
अंबे, अंबे पुकारूं,
तू दुर्गा, तू खप्पर वाली।।
 


आये आये आये तेरे द्वारे काली खाली झोली भरदे मेरी शेरावाली

स्वर-राजेन्द्र प्रसाद सोनी
गीतकार-राजेन्द्र प्रसाद सोनी
संगीत-राजेन्द प्रसाद सोनी
देवीगीत-आये आये आये तेरे द्वारे काली 

Next Post Previous Post