सांवरा जब मेरे साथ है भजन लिरिक्स Sanvara Jab Mere Saath

सांवरा जब मेरे साथ है भजन Sanvara Jab Mere Saath Hai Khatu Shyam Ji Bhajan Mukesh Bagada

 
Sanvara Jab Mere Saath Hai Khatu Shyam Ji Bhajan Mukesh Bagada

वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है,
अब मुझे इस जमाने की परवाह नहीं,
कुछ भी कर जाऊँगा,
साथ ये जो रहे,
फिर किसी आंधी तूफ़ा,
की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा, जब मेरे साथ है,
वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है।

है भरोसा मुझे, अपने भगवान पे,
मैंने छोड़ा है सब, साँवरे श्याम पे,
मेरी नैयाँ की वो, थामे वो पतवार है,
इसलिए डूब जाने की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा, जब मेरे साथ है,
वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है।

श्याम जीवन मेरा, मेरा आधार है,
प्यार करता मुझे, मेरा दिलदार है,
हम भुला कर उसे, भूल सकते नहीं,
इसलिए भूल जाने की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा, जब मेरे साथ है,
वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है।

श्याम का धाम ही, है ठिकाना मेरा,
श्याम का नाम ही, है सहारा मेरा,
मेरे सर पे मोहित, श्याम का हाथ है,
सारा जग रूठ जाने की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा, जब मेरे साथ है,
वो मेरा सांवरा, जब मेरे साथ है। 
 

सांवरा जब मेरे साथ है - श्याम बाबा का मनमोहित कर जाने वाला भजन - Mukesh Bagda @Saawariya

Vo Mera Saanvara, Jab Mere Saath Hai,
Ab Is Jail Ki Har Jagah,
Kuchh Bhi Kar Sakate Hain,
Saath Ye Jo,
Phir Inglaind,
Ki Haar Nahin,
Vo Mera Saanvara, Jab Mere Saath Hai,
Vo Mera Saanvara, Jab Mere Saath Hai.


Vishvaas Hai, Apane Pe,
Sabhi, Saanvare Shyaam Pe,
Mere Naiyaan Ki Vo, Thaame Volta Petr Hai,
Isalie Dubane Ki Harak,
Vo Mera Saanvara, Jab Mere Saath Hai,
Vo Mera Saanvara, Mere Saath Hai.

Shyaama Jivan Mera, Mera Aadhaar Hai,
Mera Pyaar Hai, Mera Diladaar Hai,
Ham Jhuth Bol Sakate Hain, Jhuth Bol Sakate Hain,
Isalie Jhutha
Vo Mera Saanvara, Jab Mere Saath Hai,
Vo Mera Saanvara, Jab Mere Saath Hai.

Shyaam Ka Dhaam Hi, Thikaana Mera,
Shyaam Ka Naam Hi, Hai Mera,
Mere Sar Pe Mohit, Shyaam Ka Taalika Hai,
Mausam Jag Ruth Jaane Ki Har,
Vo Mera Saanvara, Jab Mere Saath Hai,
Vo Mera Saanvara, Mere Saath Hai.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें