भर दे मेरी आज तिज़ोरी भजन

भर दे मेरी आज तिज़ोरी भजन

वृषभानु लली है बहुत भली,
बिगड़ी तक़दीर बदल देगी,
वो रीझ गई तो क़िस्मत की,
सारी तस्वीर बदल देगी।

भर दे मेरी आज तिज़ोरी,
राधे वृषभानु किशोरी,
निर्धन की टेर सुनो री,
राधे वृषभानु किशोरी,
भर दे मेरी आज तिज़ोरी,
राधे वृषभानु किशोरी।

तू तो करुणा की मूरत है,
मैं माँगू बड़ी ज़रूरत है,
बरसाने वाली बरसा दे,
जो किरपा वाला अमृत है,
अब देर ज़रा ना करो री
भर दे मेरी आज तिज़ोरी,
राधे वृषभानु किशोरी,
निर्धन की टेर सुनो री,
राधे वृषभानु किशोरी,
भर दे मेरी आज तिज़ोरी,
राधे वृषभानु किशोरी।

भक्ति भर दो मेरी झोली में,
मीठी भाषा मेरी बोली में,
वृन्दावन या बरसाने में,
रहूं रसिक जनों की टोली में,
कोई ऐसा जतन करो री,
राधे वृषभानु किशोरी,
भर दे मेरी आज तिज़ोरी,
राधे वृषभानु किशोरी,
निर्धन की टेर सुनो री,
राधे वृषभानु किशोरी,
भर दे मेरी आज तिज़ोरी,
राधे वृषभानु किशोरी।

व्यापार मेरा तेरे द्वारे से,
परिवार है तेरे सहारे से,
चलती है दया नन्द की गाड़ी,
मेरी लाडो तेरे इशारे से,
मेरे सिर पे भी हाथ धरो री,
राधे वृषभानु किशोरी,
भर दे मेरी आज तिज़ोरी,
राधे वृषभानु किशोरी,
निर्धन की टेर सुनो री,
राधे वृषभानु किशोरी,
भर दे मेरी आज तिज़ोरी,
राधे वृषभानु किशोरी।

वृषभानु लली है बहुत भली,
बिगड़ी तक़दीर बदल देगी,
वो रीझ गई तो क़िस्मत की,
सारी तस्वीर बदल देगी।

किशोरी जी का बहुत ही प्यारा भजन | भर दे मेरी तिजोरी राधे | अरुण प्रजापति | HD Videos Song #Saawariya

Vrshabhaanu Lali Hai Bahut Bhali,
Bigadi Taqadir Badal Degi,
Vo Rijh Gai To Qismat Ki,
Saari Tasvir Badal Degi.

Bhar De Meri Aaj Tizori,
Raadhe Vrshabhaanu Kishori,
Nirdhan Ki Ter Suno Ri,
Raadhe Vrshabhaanu Kishori,
Bhar De Meri Aaj Tizori,
Raadhe Vrshabhaanu Kishori. 
Next Post Previous Post