जपले हरी ॐ नमः शिवाय भजन

जपले हरी ॐ नमः शिवाय भजन

शिव का नाम सदा सुखदाई,
जप ले हरी ॐ नमः शिवाय,
जप ले इसमें नफ़ा है तेरा,
तेरे दुख दारिद्रय भगाए,
शिव का नाम सदा सुखदाई,
जपले हरी ओम नमः शिवाय।
शिव का नाम सदा सुखदाई,
जप ले हरी ॐ नमः शिवाय,
जपले हरी ओम नमः शिवाय।

भोला भाला,  भोला भाला,
डमरुँ वाला,
कैलाशी अविनाशी हैं,
चप्पे चप्पे में रहता है,
ये घट घट का वासी है,
दुखियों के, दुखियों के
संताप ये हरता,
शिव शंकर सुखराशि है,
शिव का नाम सदा सुखदायी,
जपले हरी ॐ नमः शिवाय।।

जपते जपते, जपते जपते,
महामंत्र को,
तू पवित्र हो जाएगा,
धीरज रखना अपने दिल में,
एक दिन ऐसा आएगा,
औघड़दानी, औघड़दानी,
सामने होंगे,
और तू दर्शन पाएगा,
शिव का नाम सदा सुखदाई,
जप ले हरी ॐ नमः शिवाय,
जपले हरी ओम नमः शिवाय।

प्रेम से मिलकर, प्रेम से मिलकर,
बम बम बोले,
शिव भक्तो की अर्जी है,
बिन्नू कहता बात मान ले,
आगे तेरी मर्जी है,
जग वाले, जग वाले,
ग़ुमराह ना कर दे,
दुनियाँ तो खुदगर्जी है,
शिव का नाम सदा सुखदाई,
जप ले हरी ॐ नमः शिवाय,
जपले हरी ओम नमः शिवाय।

शिव का नाम सदा सुखदाई,
जप ले हरी ॐ नमः शिवाय,
जप ले इसमें नफ़ा है तेरा,
तेरे दुख दारिद्रय भगाए,
शिव का नाम सदा सुखदाई,
जपले हरी ओम नमः शिवाय।
शिव का नाम सदा सुखदाई,
जप ले हरी ॐ नमः शिवाय,
जपले हरी ओम नमः शिवाय।

सावन पहला सोमवार स्पेशल भजन - जपले हरी ॐ नमः शिवाय - Sanjay Mittal Shiv Bhajan - Sawan 2021 Bhajan

Shiv Ka Naam Hamesha Sukhadaayak,
Jap Le Hari Om Namah Shivaay,
Jap Le Muvi Nafa Hai,
Da Dukh Daaridray Bhagae,
Shiv Ka Naam Hamesha Sukhadaayak,
Japale Hari Om Namah Shivaay.
Shiv Ka Naam Hamesha Sukhadaayak,
Jap Le Hari Om Namah Shivaay,
Japale Hari Om Namah Shivaay.

Next Post Previous Post