श्याम नजरें देख लो अब खोल के भजन लिरिक्स Shyam Najare Dekh Lo Aub Khol Ke Lyrics

श्याम नजरें देख लो अब खोल के भजन लिरिक्स Shyam Najare Dekh Lo Aub Khol Ke Lyrics : Sanjay Mittal

श्री खाटू श्याम जी का सुन्दर भजन " श्याम नजरें देख लो अब खोल के" को स्वर श्री संजय मित्तल जी ने दिया है और इसके मधुर बोल लिखें हैं श्री राघव गुप्ता "कमल " जी ने। श्री श्याम के ये सभी भजन आपको अवश्य ही पसंद आने वाला है। श्री श्याम जी का यह मधुर भजन आप भी सुनें और और मित्रों में शेयर करें।
 
श्याम नजरें देख लो अब खोल के भजन लिरिक्स Shyam Najare Dekh Lo Aub Khol Ke Lyrics : Sanjay Mittal

श्याम नजरें देख लो अब खोल के,
चरणों में रखा कलेजा खोल के,
श्याम नजरे देख लो, अब खोल के।

दिल दिया छोटा सा तुमने साँवरे,
उससे ज्यादा सह चुका हूँ घाव रे,
हर कोई चल देता इसको तोड़ के,
चरणों में रखा कलेजा खोल के,
श्याम नजरे देख लो, अब खोल के।

दर्द बहता अखियों के जरिये मेरा,
ये खजाना कीमती सबसे मेरा,
मौल इसका लग सके ना तोल के,
चरणों में रखा कलेजा खोल के,
श्याम नजरे देख लो, अब खोल के।

पिघलो भगवन तुम दया दृष्टि करो,
अब कमल के श्याम, तुम दुखड़े हरो,
बैठो ना मुँह को प्रभु जी मोड़ के,
चरणों में रखा कलेजा खोल के,
श्याम नजरे देख लो, अब खोल के।

श्याम नजरें देख लो अब खोल के,
चरणों में रखा कलेजा खोल के,
श्याम नजरे देख लो, अब खोल के।
 

Shyam Nazrein Dekh Lo Ab Khol Ke - Sanjay Mittal | श्याम नज़रें | Latest Khatu Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Singer : Sanjay Mittal
Lyrics : Raghav Gupta "KAMAL"
Music : Siddheshwar Nath Jha
Label: Sanjay Mittal Official
Studio: C7th Studios / 90734 90734

श्याम नजरें देख लो अब खोल के : श्री खाटू श्याम जी से निवेदन है की आप अब नजरें खोल के देखों।
चरणों में रखा कलेजा खोल के : मैंने अपना हृदय खोल कर आपके चरणों में रख दिया है।
दिल दिया छोटा सा तुमने साँवरे : तुमने एक छोटा सा दिल दिया है।
उससे ज्यादा सह चुका हूँ घाव रे : मैं बहुत अधिक घाव सह चूका हूँ।
हर कोई चल देता इसको तोड़ के : जगत में लोग मेरे हृदय को तोड़ कर चले जाते हैं।
चरणों में रखा कलेजा खोल के,
श्याम नजरे देख लो, अब खोल के : श्याम जी नजरें खोल के देखों।
दर्द बहता अखियों के जरिये मेरा : मेरा दर्द आँखों से / आंसुओं के रूप में बह रहा है।
ये खजाना कीमती सबसे मेरा : मेरे पास मेरे आंसुओं का ही खजाना सबसे बड़ा है।
मौल इसका लग सके ना तोल के : इसका कोई मौल और तोल नहीं है।
पिघलो भगवन तुम दया दृष्टि करो : हे इश्वर आप मुझ पर दया की दृष्टि डालो।
अब कमल के श्याम, तुम दुखड़े हरो : कमल/लेखक का विनय है की आप मेरे दुखों को दूर करो।
बैठो ना मुँह को प्रभु जी मोड़ के : आप मुझसे मुख विमुख करके मत बैठों। 

"श्याम नजरें देख लो अब खोल के: Shyam, look now, open your eyes."
"चरणों में रखा कलेजा खोल के: Keeping my heart in your feet, I've opened it."
"दिल दिया छोटा सा तुमने साँवरे: You've given me a small heart, my beloved."
"उससे ज्यादा सह चुका हूँ घाव रे: I've endured more wounds than it can bear."
"हर कोई चल देता इसको तोड़ के: Everyone breaks it and moves away."
"चरणों में रखा कलेजा खोल के, श्याम नजरे देख लो, अब खोल के: Keeping my heart in your feet, I've opened it. Shyam, look now, open your eyes."
"दर्द बहता अखियों के जरिये मेरा: My pain flows through my eyes."
"ये खजाना कीमती सबसे मेरा: This treasure of mine is the most precious."
"मौल इसका लग सके ना तोल के: There's no measure or weight for it."
"पिघलो भगवन तुम दया दृष्टि करो: Melt, O Lord, cast your compassionate gaze."
"अब कमल के श्याम, तुम दुखड़े हरो: Now, like a lotus, Shyam, relieve my sorrows."
"बैठो ना मुँह को प्रभु जी मोड़ के: Don't turn your face away, O Lord, don't sit with your face turned away."

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url