
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
Shyam Nazrein Dekh Lo Ab Khol Ke - Sanjay Mittal | श्याम नज़रें | Latest Khatu Shyam Bhajan
श्याम नजरें देख लो अब खोल के : श्री खाटू श्याम जी से निवेदन है की आप अब नजरें खोल के देखों।
चरणों में रखा कलेजा खोल के : मैंने अपना हृदय खोल कर आपके चरणों में रख दिया है।
दिल दिया छोटा सा तुमने साँवरे : तुमने एक छोटा सा दिल दिया है।
उससे ज्यादा सह चुका हूँ घाव रे : मैं बहुत अधिक घाव सह चूका हूँ।
हर कोई चल देता इसको तोड़ के : जगत में लोग मेरे हृदय को तोड़ कर चले जाते हैं।
चरणों में रखा कलेजा खोल के,
श्याम नजरे देख लो, अब खोल के : श्याम जी नजरें खोल के देखों।
दर्द बहता अखियों के जरिये मेरा : मेरा दर्द आँखों से / आंसुओं के रूप में बह रहा है।
ये खजाना कीमती सबसे मेरा : मेरे पास मेरे आंसुओं का ही खजाना सबसे बड़ा है।
मौल इसका लग सके ना तोल के : इसका कोई मौल और तोल नहीं है।
पिघलो भगवन तुम दया दृष्टि करो : हे इश्वर आप मुझ पर दया की दृष्टि डालो।
अब कमल के श्याम, तुम दुखड़े हरो : कमल/लेखक का विनय है की आप मेरे दुखों को दूर करो।
बैठो ना मुँह को प्रभु जी मोड़ के : आप मुझसे मुख विमुख करके मत बैठों।
"श्याम नजरें देख लो अब खोल के: Shyam, look now, open your eyes."
"चरणों में रखा कलेजा खोल के: Keeping my heart in your feet, I've opened it."
"दिल दिया छोटा सा तुमने साँवरे: You've given me a small heart, my beloved."
"उससे ज्यादा सह चुका हूँ घाव रे: I've endured more wounds than it can bear."
"हर कोई चल देता इसको तोड़ के: Everyone breaks it and moves away."
"चरणों में रखा कलेजा खोल के, श्याम नजरे देख लो, अब खोल के: Keeping my heart in your feet, I've opened it. Shyam, look now, open your eyes."
"दर्द बहता अखियों के जरिये मेरा: My pain flows through my eyes."
"ये खजाना कीमती सबसे मेरा: This treasure of mine is the most precious."
"मौल इसका लग सके ना तोल के: There's no measure or weight for it."
"पिघलो भगवन तुम दया दृष्टि करो: Melt, O Lord, cast your compassionate gaze."
"अब कमल के श्याम, तुम दुखड़े हरो: Now, like a lotus, Shyam, relieve my sorrows."
"बैठो ना मुँह को प्रभु जी मोड़ के: Don't turn your face away, O Lord, don't sit with your face turned away."
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं