मैं श्याम भरोसे चलता हूँ भजन लिरिक्स Main Shyam Bharose Chalata Hu Bhajan Lyrics

मैं श्याम भरोसे चलता हूँ भजन लिरिक्स Main Shyam Bharose Chalata Hu Bhajan Lyrics

इस सुप्रसिद्ध भजन को स्वर दिया है श्री संजय जी मित्तल जी ने और इस भजन के लेखक हैं श्री महेंद्र शरण जी बंसल जी। इस भजन से सम्बंधित अन्य भजन और इसका अर्थ नीचे दिया गया है।
 
मैं श्याम भरोसे चलता हूँ भजन लिरिक्स Main Shyam Bharose Chalata Hu Bhajan Lyrics
 
दुनियाँ चलती पैरों पर,
मैं श्याम भरोसे चलता हूँ,
मेरा कुछ भी नहीं है मैं तो,
श्याम भरोसे पलता हूँ,
दुनियाँ चलती पैरों पर,
मैं श्याम भरोसे चलता हूँ।

भूल के सारी दुनियादारी,
श्याम का दामन थामा है,
देख के इसकी रहमत भारी,
खुद सुदामा माना है,
श्याम चरण में स्वर्ग सा सुख है,
यह सच मैंने जाना है,
दुनियाँ चलती पैरों पर,
मैं श्याम भरोसे चलता हूँ।

ना घबराये दिल मेरा अब,
श्याम जो मेरे सागे है,
संकट आए जब जब मुझ पर,
चलता आगे आगे है,
श्याम के दर पर जाके देखो,
सोई क़िस्मत जागे है,
दुनियाँ चलती पैरों पर,
मैं श्याम भरोसे चलता हूँ।

साँसें तो बस एक वहम है,
श्याम के नाम से जीता हूँ,
प्यास लगे जब थोड़ी थोड़ी,
श्याम की मस्ती पीता हूँ,
किशन ये बोले अपना हर पल,
श्याम भरोसे जीता हूँ,
दुनियाँ चलती पैरों पर,
मैं श्याम भरोसे चलता हूँ।

दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ,
मेरा कुछ भी नहीं है मैं तो,
श्याम भरोसे पलता हूँ,
दुनियाँ चलती पैरों पर,
मैं श्याम भरोसे चलता हूँ। 
 

Shyam Bharose - दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ | SANJAY MITTAL | Khatu Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Singer: Sanjay Mittal
Lyrics : Shri Mahendra Sharan Bansal
Music: Vinay Kapoor
Label: Sanjay Mittal Official
Studio: Jamplifier Studio
 
दुनियाँ चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ: दुनिया अपने पैरों पर चलती है लेकिन मैं श्री श्याम जी के भरोसे पर चलता हूँ।
मेरा कुछ भी नहीं है मैं तो श्याम भरोसे पलता हूँ : मेरा इस दुनिया में कुछ भी नहीं है, मैं तो श्री खाटू श्याम जी के भरोसे पर ही पलता हूँ।
भूल के सारी दुनियादारी : मैंने सारी दुनियादारी भुला दी है।
श्याम का दामन थामा है : मैंने श्री श्याम जी से दामन को थामा है।
देख के इसकी रहमत भारी : श्री श्याम जी की रहमत देखकर।
खुद सुदामा माना है : स्वंय सुदामा जी ने माना है।
श्याम चरण में स्वर्ग सा सुख है : श्री श्याम जी के चरणों में स्वर्ग जैसा सुख है।
ना घबराये दिल मेरा अब  श्याम जो मेरे सागे है : अब मेरा श्याम जी मेरे साथ है, यह मेरा दिल अब घबराता नहीं है।
संकट आए जब जब मुझ पर चलता आगे आगे है : जब भी मुझ पर संकट आता है, मेरा बाबा मेरे साथ चलता है।
श्याम के दर पर जाके देखो सोई क़िस्मत जागे है : भक्त की सोइ किस्मत श्याम जी के दर पर जाकर ही जगती है।
साँसें तो बस एक वहम है श्याम के नाम से जीता हूँ : मेरी साँसे चल रही हैं लेकिम मैं तो श्री श्याम जी के नाम से ही जी रहा हूँ।
प्यास लगे जब थोड़ी थोड़ी श्याम की मस्ती पीता हूँ : मुझे जब भी प्यास लगती है, मैं श्याम नाम की भक्ति का रस पीता हूँ।
किशन ये बोले अपना हर पल श्याम भरोसे जीता हूँ : लेखक किशन यह कहता है की हर पल वह श्याम जी के भरोसे जीता हूँ। 

"Duniya chalti pairo par main Shyam bharose chalta hoon: The world walks on its own feet, but I walk relying on Lord Shyam.
"Mera kuchh bhi nahin hai, main to Shyam bharose palta hoon: I have nothing in this world; I rely solely on Lord Shyam.
"Bhool ke saari duniyadaari: I've forgotten all worldly affairs.
"Shyam ka daaman thaama hai: I've held onto the robe of Shyam.
"Dekh ke iski rahmat bhari: Seeing His mercy.
"Khud Sudama maana hai: Sudama himself acknowledged it.
"Shyam charan mein swarg sa sukh hai: There is heavenly joy in Shyam's feet.
"Na ghabraye dil mera ab Shyam jo mere saage hai: Now that Shyam is with me, my heart doesn't tremble anymore.
"Sankat aaye jab jab mujh par chalta aage aage hai: Whenever troubles come, Baba walks ahead of me.
"Shyam ke dar par jaake dekho soi kismat jaage hai: Fate awakens when you go to Shyam's door.
"Saansen toh bas ek waham hai Shyam ke naam se jeeta hoon: Breathing is just an illusion; I live only in Shyam's name.
"Pyas lage jab thodi thodi Shyam ki masti peeta hoon: When I feel thirsty, I drink the nectar of Shyam's devotion.
"Kishan ye bole apna har pal Shyam bharose jeeta hoon: Kishan says, every moment I live relying on Shyam."


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url