लाइयाँ मोहब्बतां दूर दराजे, अखियां तो होया क़सूर, अखियां तो होयां क़सूर, माये मेरिये, शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर, माये नी मेरिये,
शिमले दी रावे, चम्बा कितनिक दूर।
माहियाँ मेरा, सबतों सोहणा, इस गल दा मैन्नू गरूर, रोके ना कोई, टोके ना कोई, मैं जाणा जाणा ज़रूर, माये मेरिये, शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर, माये नी मेरिये, शिमले दी रावे, चम्बा कितनिक दूर।
माये मेरिये, शिमले दी राहें चम्बा कितनिक दूर, माये नी मेरिये, शिमले दी रावे, चम्बा कितनिक दूर।
माये : मेरी माँ, माताजी। मेरिये : मेरी। शिमले दी राहें : शिमले की राह (पथ) रास्ता। चम्बा कितनिक दूर : चम्बा कितनी दूर है। कितनिक : कितना। हिंदी अर्थ (हिंदी मीनिंग ) नायिका अपनी माँ से संवाद करती हुई कहती है की मेरी माँ, यह बताओ की शिमला से चंबा का रास्ता कितना दूर है (शिमला से चम्बा कितना दूर पड़ता है ) यहाँ पर भाव है की भले ही चम्बा दूर हो वह अवश्य ही चम्बा जायेगी, उसे चम्बा प्रिय है। Tell me my mother how far is Chamba from Shimla, how far is Chamba on the road to Shimla?
Himanchal Folk Song Lyrics in Hindi with Hindi meaning
हिंदी अर्थ (हिंदी मीनिंग ) शिमले नी बसणा : मुझे शिमला में नहीं रहना है, शिमला में नहीं बसना है। कसौली नई बसणा : मुझे कसौली शहर में भी नहीं रहना है। चम्बे जाणा जरूर, : लेकिन मुझे चम्बा जरूर ही जाना है। लाइयाँ मोहब्बतां दूर दराजे : मैंने तो बहुत दूर दराज (अधिक दूरी पर स्थापित जगह पर ) के शहर (चम्बा) से मोहब्बत कर ली है। नायिका का प्रिय चम्बा में रहता है और वह चम्बा से प्यार करती है। लाइयाँ- लगी (प्यार की लगी, प्यार कर लिया है। ) अखियां तो होया क़सूर : मैं क्या कर सकती हूँ, मेरी आखों का कसूर है की मैंने आखें चार कर ली, मेरी आखें उलझ गई (किसी से)
माहियाँ मेरा, सबतों सोहणा, इस गल दा मैन्नू गरूर, रोके ना कोई, टोके ना कोई, मैं जाणा जाणा ज़रूर, माये मेरिये, शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर, माये नी मेरिये,
शिमले दी रावे, चम्बा कितनिक दूर।
हिंदी अर्थ (हिंदी मीनिंग ) : माहियाँ मेरा, सबतों सोहणा : मेरा प्रिय तो सबसे सुन्दर है। सोहणा -सुन्दर। इस गल दा मैन्नू गरूर : मुझे इस बात का गर्व है। गुरुर-अभिमान। गल-बात/विषय का। रोके ना कोई, टोके ना कोई : मुझे कोई रोके नहीं और नाहीं कोई टोके। मैं जाणा जाणा ज़रूर : मुझे तो अवश्य ही चम्बा को जाना है।
Mayein Ni Meriye || Lyrical Video || Hansraj Raghuwanshi ||Himachali song|| Ricky T GiftRulerz
Mere Priy, Shimala Mein Raho, Chamba Kitanik Dvaar, Mere Priy Shimale Di Raave, Chamba Kitani Dur Hai?
Shimala Ni Basaana, Kasauli Nai Basaana, Shimala Ni Basaana, Kasauli Nai Basaana, Chambe Jaana Chaahie, Chambe Jaana Chaahie, Mere Priy, Shimala Mein Raho, Chamba Kitanik Dvaar, Mere Priy Shimale Di Raave, Chamba Kitani Dur Hai?
Lain Mohabbaten Dur Daaraaje, Akhiyaan Se Hoya Kasur, Akhiyaan Se Hoyan Kasur, Mere Priy, Shimala Mein Raho, Chamba Kitanik Dvaar, Mere Priy Shimale Di Raave, Chamba Kitani Dur Hai?
Mahiyaan Mera, Sabtan Sohana, Kya Gal Da Mannu Garur, Roke Na Koi, Toke Na Koi, Mujhe Pata Hona Chaahie Tha, Mere Priy, Shimala Mein Raho, Chamba Kitanik Dvaar, Mere Priy Shimale Di Raave, Chamba Kitani Dur Hai?