महावीरजी का दर है सुहाना भजन

महावीरजी का दर है सुहाना भजन

जो भी महावीरा के दर पे आ जाता है,
बिन माँगे सब कुछ पा जाता है।
महावीरजी का दर है सुहाना,
ओ भक्तो बार बार चले आना,
के करने से जिनवर भक्ति,
मिलती है अद्धभुत शक्ति,
के करने से जिनवर भक्ति,
मिलती है अद्धभुत शक्ति,
महावीरजी का दर है सुहाना।

जो भी महावीरा के दर पे आ जाता है,
बिन मांगे ही सब कुछ पा जाता है,
निशदिन प्रतिपल प्रभु को जो ध्याता है,
सोया भाग उसका जग जाता है,
प्रभु का हो जाये वो दीवाना,
दीवाना दीवाना
महावीरजी का दर है सुहाना,
ओ भक्तो बार बार चले आना,
के करने से जिनवर भक्ति,
मिलती है अद्धभुत शक्ति,
के करने से जिनवर भक्ति,
मिलती है अद्धभुत शक्ति,
महावीरजी का दर है सुहाना।

सौम्य छवि प्रभुजी की, अद्धभुत निराली
प्रभु निर्वाण को पाए, शुभ दिन दीवाली,
चाँदनपुर महावीरजी जो आता है
टीले वाले बाबा का दरश जो पाता है
उसका हो जाये उद्धारा उद्धारा उद्धारा
महावीरजी का दर है सुहाना,
ओ भक्तो बार बार चले आना,
के करने से जिनवर भक्ति,
मिलती है अद्धभुत शक्ति,
के करने से जिनवर भक्ति,
मिलती है अद्धभुत शक्ति,
महावीरजी का दर है सुहाना।

mahavir ji ka dar hai suhana महावीर भगवान के भजन

Jo Bhi Mahaavira Ke Dar Pe Aa Jaata Hai,
Bin Maange Sab Kuchh Pa Jaata Hai.
Mahaaviraji Ka Dar Hai Suhaana,
O Bhakto Baar Baar Chale Aana,
Ke Karane Se Jinavar Bhakti,
Milati Hai Addhabhut Shakti,
Ke Karane Se Jinavar Bhakti,
Milati Hai Addhabhut Shakti,
Mahaaviraji Ka Dar Hai Suhaana. 
Next Post Previous Post