मेरी मैया आ रही है भजन

मेरी मैया आ रही है भजन

 आदि शक्ति जग जननी मैया,
सृष्टि का आधार,
धरती पर माँ आ रही,
करने को उद्धार।।

अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मैया आ रही है,
बहती हवा के झोंके,
ये संदेशा ला रही है,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मैया आ रही है।।

संग में चाँद तारों को भी,
आने को कहा है,
जब तक रहूँ मैं धरती पर,
रह जाने को कहा है,
अंबर से अपनी सेवा को,
परियाँ भी ला रही हैं,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मैया आ रही है।।

आओ हम सब स्वागत में,
फूलों को बिछाएँ,
भाँति-भाँति के गहनों से,
माँ का श्रृंगार सजाएँ,
खुश होकर माता रानी,
खुशियाँ लुटा रही हैं,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मैया आ रही है।।

देखो कितने जा रहे हैं,
दर्शन के अभिलाषी,
जय माता दी कहने वाले,
साधु संत सन्यासी,
अपने पुरोधा रोहित को,
हृदय से लगा रही हैं,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मैया आ रही है।।

अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मैया आ रही है,
बहती हवा के झोंके,
ये संदेशा ला रही है,
अर्जी लगालो भक्तों,
मेरी मैया आ रही है।।


मईया आ रहीं हैं - Rohit Tiwari Baba - Maiya Aa Rahi Hain - Arji Laga Lo Bhakton - Mata Ke Bhajan
Next Post Previous Post