श्याम बाबा आई ये कैसी महामारी

श्याम बाबा आई ये कैसी महामारी रे भजन

श्याम बाबा, श्याम बाबा, श्याम बाबा,
बिलख रही है आज धरा पे,
देखो दुनियां सारी रे,
ओ श्याम बाबा आई,
ये कैसी महामारी रे,

जब जब मुश्किल आयी,
हमपे तूने साथ निभाया
बाबा तूने साथ निभाया
गिरते हुए हर भक्त के,
सर पे तूने हाथ फिराया
सरपे तूने हाथ फिराया
आज जगत पे आई बाबा,
देखो विपदा भारी रे,
ओ श्याम बाबा आई,
ये कैसी महामारी रे.

बंध पड़े है सब दरवाजे,
मायूसी है छाई
कैसी मायूसी है छाई,
कैसी मायूसी है छाई
दूर हो गए हम अपनों,
से दूर हुई परछाई
देखो दूर हुई परछाई,
देखो दूर हुई परछाई
करुणा सागर तुम्हे पुकारे
दया करो गिरधारी रे,
ओ श्याम बाबा आई,
ये कैसी महामारी रे.

एक भरोसा तेरा हमको
तेरा एक सहारा
हमको तेरा एक सहारा
हमको तेरा एक सहारा
कहता है शिव सुबोध
अब ये दूर करो अंधियारा
अब ये दूर करो अंधियारा
अब ये दूर करो अंधियारा
लौटा दे मुस्कान ईशु,
कि विनती कर कर हरी रे
ओ श्याम बाबा आई,
ये कैसी महामारी रे.

Sad Shyam Bhajan 2021 | श्याम बाबा लौटा दे मुस्कान | Lauta De Muskan | Raj-Guru

Shyaam Baaba, Shyaam Baaba, Shyaam Baaba,
Bilakh Rahi Hai Aaj Dhara Pe,
Dekho Duniyaan Saari Re,
O Shyaam Baaba Aai,
Ye Kaisi Mahaamaari Re,

 
Next Post Previous Post