तू है कारो कारो मैं हूँ गोरी गोरी

तू है कारो कारो मैं हूँ गोरी गोरी भजन

तू है कारो कारो मैं हूँ गोरी गोरी,
जमती नही तेरी मेरे संग में जोड़ी,
कभी भूले से भी मेरे पीछे,
अब तो वो चक्कर लगाना नहीं,
अब मुझे बंसी सुनाना नहीं,
बंसी वट पे अब बुलाना नहीं।

भूल जा अपनी प्रेम कहानी,
नहीं रही मैं तेरी दीवानी,
ब्रिज का छलियाँ नाम है तेरा,
करता बाते कपट भरी है,
छेड़खानी के बिन तूने,
ना कोई प्रेम की बात करी है,
क्या होती है रीत प्रेम की,
आकर निभाना नहीं,
अब मुझे बंसी सुनाना नहीं,
बंसी वट पे अब बुलाना नहीं।

माखन चुरा के खाता है तू तो,
साखियों के चीर चुराता है तू तो,
तेरे जैसा ना कोई देखा,
ना समझे तू आपसधारी,
तेरी मेरी निभे ना यारी,
सच कहता है "राज अनाड़ी",
झूठी हम दर्दी वाला,
प्यार अब मेरे उपर लुटाना नहीं,
अब मुझे बंसी सुनाना नहीं,
बंसी वट पे अब बुलाना नहीं।

2021 में नहीं देखी होगी राधा कृष्ण नोक झोक। तू है कारो में हूँ गोरी | DJ Dance Shyam Bhajan

Tu Hai Kaaro Kaaro Main Hun Gori Gori,
Jamati Nahi Teri Mere Sang Mein Jodi,
Kabhi Bhule Se Bhi Mere Pichhe,
Ab To Vo Chakkar Lagaana Nahin,
Ab Mujhe Bansi Sunaana Nahin,
Bansi Vat Pe Ab Bulaana Nahin.
Next Post Previous Post