आएंगे मेरे साँवरे दिल से बुला के देख लिरिक्स Aayenge Mere Sanware
दिल में तू श्याम नाम की, ज्योति जला के देख, आएंगे मेरे साँवरे, दिल से बुला के देख, ज्योति जला के देख, आएंगे मेरे साँवरे, दिल से बुला के देख।
हारे का साथी श्याम है, यारों का यार है, अहलावती का लाल ये,
सुनता पुकार है, चरणों में मेरे श्याम के, दो आँशु बहा के देख, आएंगे मेरे साँवरे, दिल से बुला के देख।
क़िस्मत के ताले खोलना, बाबा के हाथ है, इक तेरे कष्ट मेटना, पल भर की बात है, खुशियों से झोली भर देंगे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तू झोली फैला के देख, आएंगे मेरे साँवरे, दिल से बुला के देख।
होगा असर दुआ में तो, बोलेगी मूरति, जीवन में जो कमी है, श्याम कर देंगे पुरति, नरसी गर यकीन नहीं, तो आजमा के देख, आएंगे मेरे साँवरे,
दिल से बुला के देख।
दिल में तू श्याम नाम की, ज्योति जला के देख, आएंगे मेरे साँवरे, दिल से बुला के देख, ज्योति जला के देख, आएंगे मेरे साँवरे, दिल से बुला के देख।
सावरिया आएंगे भाग्य जगायेंगे - श्याम जी का दिल छू जाने वाला भजन - Mona Mehta @Saawariya
Dil Mein Tu Shyaam Naam Ki, Jyoti Jala Ke Dekh, Aaenge Mere Saanvare, Dil Se Bula Ke Dekh, Jyoti Jala Ke Dekh, Aaenge Mere Saanvare, Dil Se Bula Ke Dekh.