कैसे पर्दे के पीछे वो मुस्का रहे भजन

कैसे पर्दे के पीछे वो मुस्का रहे भजन


कैसे पर्दे के पीछे वो मुस्का रहे भजन
कैसे पर्दे के पीछे वो मुस्का रहे,
अपना दीवाना हमको किये जा रहे,
कैसे पर्दे के पीछे वो मुस्का रहे,
अपना दीवाना हमको किये जा रहे,
कैसे रोकूं ये आंसू हैं जिनके लिए,
उनसे मिलने की जिद ये किये जा रहे।

राह तकते रहेंगे यूं ही उम्रभर,
राह तकते रहेंगे यूं ही उम्रभर,
जानते हैं तभी हमको तड़पा रहे,
जानते हैं तभी हमको तड़पा रहे,
अपना दीवाना हमको किये जा रहे।

उनसे मिलने की अर्जी लगी सौ दफा,
उनसे मिलने की अर्जी लगी सौ दफा,
पर वो वादे पे वादे किए जा रहे,
पर वो वादे पे वादे किए जा रहे,
अपना दीवाना हमको किये जा रहे।

एक नजर जब पड़ी होश खोने लगे,
एक नजर जब पड़ी होश खोने लगे,
जानते हैं तभी तो छिपे जा रहे,
जानते हैं तभी तो छिपे जा रहे,
अपना दीवाना हमको किये जा रहे।

हम तो पागल हैं प्यारे तेरे नाम के,
हम तो पागल हैं प्यारे तेरे नाम के,
देख कर तुझको हम तो जिए जा रहे,
देख कर तुझको हम तो जिए जा रहे,
अपना दीवाना हमको किये जा रहे,
कैसे रोकूं ये आंसू हैं जिनके लिए,
उनसे मिलने की जिद ये किये जा रहे।

इस भजन में बाबा श्याम एक रहस्यमयी मुस्कान के साथ पर्दे के पीछे से झांक रहे हैं। उनकी इस अद्भुत मुस्कान ने हमारे दिल को मोह लिया है और हमें दीवाना बना दिया है। उनकी झलक पाने की चाह में हमारी आंखें हर पल उनकी ओर देखती रहती हैं, पर वे बस अपनी छवि को छिपाए, हमें अपनी ओर खींचते जा रहे हैं। उनकी याद में बहते आंसुओं को रोक पाना कठिन हो गया है। दिल में यह ज़िद ठान ली है कि उनसे मिलकर ही चैन पाएंगे। उनकी छुपी मुस्कान में कितने राज़ छुपे हैं, जिन्हें समझने की कोशिश में हमारा हर कदम उनकी ओर बढ़ता जा रहा है। पर्दे के पीछे से उनकी मुस्कान हमें बार-बार अपनी ओर बुला रही है और हम बस उनकी चाह में खोए जा रहे हैं।


Kaise Parde Ke Pichhe Wo Muska Rahe - कैसे पर्दे के पीछे वो मुस्का रहे Krishna Bhajan -Full Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post