अड़कचूंट हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब
ऐसा
व्यक्ति जो उद्दंड हो, अक्खड़ हो, मुर्ख और आड़ू हो उसे अड़कचूंट कहा जाता है।
ऐसा व्यक्ति सदा ही नियमों के विरुद्ध कोई अटपटा कार्य करने में लगा रहता
है। अतः ठोठ, मुर्ख, आड़ू व्यक्ति को राजस्थानी भाषा में अड़कचूंट कहा जाता
है। अड़कचूंट व्यक्ति प्रचलित मान्यताओं के विरुद्ध कुछ अटपटा कार्य करता है
और समझाने पर वह सामने वाले के गले पड़ने को आतुर रहता है। ऐसे व्यक्ति कभी
भी ना तो स्वंय का भला करते हैं और नाहीं किसी दूसरे का भला होने देते
हैं।
अड़कचूंट राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
- वाने समझाने को कोई फायदों कोणी, वो तो अड़कचूंट आदमी है।
- There is no use in explaining to him, he is a stupid man.
अड़कचूंट का अर्थ हिंदी में नीरा बुद्धू, ठोठ, लक्कड़बुद्धि, मुर्ख व्यक्ति होता है जिसके हिंदी में पर्यायवाची (अंग्रेज़ी Synonyms) निम्न होते हैं -
मूर्ख, बेवकूफ, मूढ़, नादान, नासमझ, लैठ, अपढ़, जाहिल, बेवक़ूफ़; बेअक़ल, बुद्धिहीन, विवेकहीन
अड़कचूंट शब्द राजस्थानी भाषा से सबंधित शब्द है। आंचलिक स्तर पर इसे कई मिलते जुलते शब्दों से जाना जाता है।
नीरा बुद्धू, ठोठ, लक्कड़बुद्धि, मुर्ख व्यक्ति को राजस्थानी भाषा में अड़कचूंट कहते हैं।
नीरा बुद्धू, ठोठ, लक्कड़बुद्धि, मुर्ख व्यक्ति को राजस्थानी भाषा में अड़कचूंट कहते हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं