अड़क बीज़ हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब Adak Beej Meaning Hindi Adak Beej Kise Kahate Hain
अड़क
बीज़ से आशय ऐसे बीजों से है जो खेत में फ़सल के पक जाने के उपरान्त खेत में
स्वतः ही बिखर जाते हैं और खेत की मिट्टी में समां जाते हैं। ऐसे बीज़
दूसरे वर्ष मानसून आने पर उग जाते हैं, इनको सड़क बीज कहा जाता है। जो सड़क
बीज़ दूसरे वर्ष भी बिखर कर स्वतः तीसरे वर्ष में उग जाते हैं उनको अड़क बीज कहते हैं। अतः स्पष्ट है की खेत में बिखरे हुए जो बीज स्वतः ही तीसरे वर्ष में उगते हैं उनको अड़क बीज कहा जाता है।
अड़क
ग्वार और तिल मुख्य रूप से होते हैं। इनकी फलिया स्वतः ही खुल जाती है।
अड़क ग्वार की फली की सब्जी नहीं बनाई जा सकती है क्योंकि वे बहुत सख्त होती
है। ऐसे ही तिल की फलिया स्वतः ही खुल कर बिखर जाती हैं। इसलिए अड़क फ़सल
किसी काम की नहीं होती है। जब कोई व्यक्ति या स्त्री अपनी जाति (cast) को
छोड़कर किसी अन्य से अनैतिक सबंध या विवाह कर लेती है तो उसे भी शेखावाटी
क्षेत्र में अड़क कहा जाता है।
अड़क बीज़ राजस्थानी भाषा का शब्द है जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।
खेत
में बिखरे हुए बीज जो स्वतः ही उग आते हैं और पुनः उनके जो बीज खेत में
बिखर जाते हैं, उनसे पैदा फ़सल के बीज (तीसरे वर्ष) अड़क बीज कहलाते हैं।
विशेष है की अड़क बीज किसी कार्य में नहीं लिए जा सकते हैं।
अड़क
बीज़ का अर्थ हिंदी में खेत में बिखरे हुए बीज जो स्वतः ही उग आते हैं और
पुनः उनके जो बीज खेत में बिखर जाते हैं, उनसे पैदा फ़सल के बीज (तीसरे
वर्ष) अड़क बीज कहलाते हैं। होता है जिसके हिंदी में पर्यायवाची (अंग्रेज़ी Synonyms) निम्न होते हैं -
अड़क ग्वार के बीज सदा ही अड़क ही रहते हैं, वे कभी सड़क बीज नहीं बन पाते हैं।