कोटि कोटि प्रणाम है गुरूवर आपके चरणों में

कोटि कोटि प्रणाम है गुरूवर आपके चरणों में

तीरथ है, धाम है,
गुरुवर आपके चरणों में,
कोटि कोटि प्रणाम है,
गुरुवर आपके चरणों में।।

ईश्वर जिनकी महिमा का,
मानव बनकर गान करे,
जिनके अमृत वचनों का,
स्वयं देवता पान करे,
झुके राम और श्याम है,
गुरुवर आपके चरणों में,
कोटि कोटि प्रणाम है,
गुरुवर आपके चरणों में।।

लख चौरासी का बंधन,
गुरु तत्व ही काटता है,
माया और दुःख ले लेता,
सुख आनंद ही बांटता है,
कष्टों से विश्राम है,
गुरुवर आपके चरणों में,
कोटि कोटि प्रणाम है,
गुरुवर आपके चरणों में।।

बंद करूँ जब मैं आँखें,
गुरु चरणों का ध्यान रहे,
गुरु में देखूं शिव शक्ति,
गुरु चरणों में स्थान रहे,
ये विनती आठों याम है,
गुरुवर आपके चरणों में,
कोटि कोटि प्रणाम है,
गुरुवर आपके चरणों में।।

तीरथ है, धाम है,
गुरुवर आपके चरणों में,
कोटि कोटि प्रणाम है,
गुरुवर आपके चरणों में।।


गुरुवंदना ! कोटि कोटि प्रणाम है गुरूवर आपके चरणों में ! शहनाज अख्तर ! Shahnaaz akhtar ! गुरु भजन2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post