बाबा मुझे सपनो में तेरा इंतज़ार है भजन
बाबा मुझे सपनो में तेरा इंतज़ार है,
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझे सपनो में तेरा इंतज़ार है।
रहमत लुटा कर तुम तो,
मेरे दिल में समा गए,
मेरे दिल में समा गए,
जादू दिखा कर तुम तो,
मेरी दुनिया बना गए,
मेरी दुनिया बना गए,
छोटे से मेरे इस दिल को,
तेरा एतबार है,
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझे सपनो में तेरा इंतज़ार है।
मेरी ज़िन्दगी में आये,
तुम बहार बन कर,
तुम बहार बन कर,
चरणों में जगह दे दी तुमने,
मुझको दिलदार बन कर,
दिलदार बन कर,
एक बार गले से लगाओ,
मुझे तेरी दरकार है,
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझे सपनो में तेरा इंतज़ार है।
खाटू वाले तेरी ही मैं,
जय जयकार करूँ,
जय जयकार करूँ,
तेरा ही गुण गाउन तेरा,
ही ध्यान मैं धरूँ,
ध्यान मैं धरूँ,
सेवा में रजनी लगा लो,
तुम अपने दरबार में,
आँखों में निंदिया लेके,
ये दिल बेक़रार है,
बाबा मुझे सपनो में तेरा इंतज़ार है।
बाबा मुझे सपनो में तेरा इंतज़ार है | Intezar Hai | Khatu Shyam Bhajan by Rajani Gupta (Full HD Video)
Baaba Mujhe Sapano Mein Tera Intazaar Hai,
Aankhon Mein Nindiya Leke,
Ye Dil Beqaraar Hai,
Baaba Mujhe Sapano Mein Tera Intazaar Hai.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।