इसी आस में जी रहे हैं प्रभु भजन

इसी आस में जी रहे हैं प्रभु भजन

कभी तो तारोगे,
आकर संभालोगे,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु,

चाहे आज ना कुछ भी मेरे पास है,
पर मन में प्रबल ये विश्वास है,
सुन लेंगे मेरे श्याम सजन,
पढ़ लेंगे मेरा भोला मन,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु।

मेरे हर दर्द की तू दवा साँवरे,
मेरे हर सांस में तू बसा सांवरे,
मैं जब लूँगा उसका नाम,
बाहें पकड़ेगा बाबा श्याम,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु।

सारी दुनियाँ का तू ही कोहिनूर है,
पर भक्त तेरा बड़ा मजबूर है,
राखी सुधरेंगे ये हालात,
एक दिन तो बनेगी मेरी बात,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु।
कभी तो तारोगे,
आकर संभालोगे,
इसी आस में जी रहे हैं प्रभु,
श्रेणी : कृष्ण भजन 
 

Aas | कभी तो तारोगे इसी आस में जी रहे हैं प्रभु | Khatu Shyam Bhajan by Ekta Sarraf (Full HD)

Kabhi To Taaroge,
Aakar Sambhaaloge,
Isi Aas Mein Ji Rahe Hain Prabhu,

Chaahe Aaj Na Kuchh Bhi Mere Paas Hai,
Par Man Mein Prabal Ye Vishvaas Hai,
Sun Lenge Mere Shyaam Sajan,
Padh Lenge Mera Bhola Man,
Isi Aas Mein Ji Rahe Hain Prabhu,
Isi Aas Mein Ji Rahe Hain Prabhu. 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post