भांग की आदत छोड़ दे भोला लिरिक्स

भांग की आदत छोड़ दे भोला लिरिक्स Bhang Ki Aadat Chhod De Bhola

बोली गौरी सुनो भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो
मुझे या भांग दोनों में,
कोई भी एक तुम चुन लो
चली मैं जाउंगी वरना तुम्हे छोड़ कर
बोली गौरी सुनो भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।

जबसे लाये हो तुम ब्याह करके मुझे
मुझसे प्यारी लगे भोला भंगिया तुझे
ना दया है ना दिल में तेरे प्यार है
मेरे अरमानो के सारे दीपक बुझे
तेरे दिल में हमारी नहीं है कदर
बोली गौरी सुनो भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।

भांग पीने की आदत तू ये छोड़ दे
वरना तू मुझसे रिश्ता अभी तोड़ दे
बन गई मेरी सौतन ये भंगिया तेरी
भांग की मटकी भोला अभी फोड़ दे
घोला भंगिया ने जीवन मेरे ज़हर
बोली गौरी सुनो भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।

फैसला अब ये भोला तेरे हाथ है
भांग या रहना तुमको मेरे साथ है
दोनों बच्चे सँभालु या भंगिया घिसूँ
ध्यान बच्चों का भी न तुम्हे नाथ है
कुंदन बिलकुल नहीं है हमारी फिकर
बोली गौरी सुनो भोला,
बात मेरी ध्यान से सुनलो।
श्रेणी : शिव भजन

भांग की आदत छोड़ दे भोला | Bhang Ki Aadat Chhod De Bhola | Bholenath Latest Bhajan by Gouri Agarwal

Boli Gauri Suno Bhola,
Baat Meri Dhyaan Se Sunalo
Mujhe Ya Bhaang Donon Mein,
Koi Bhi Ek Tum Chun Lo
Chali Main Jaungi Varana Tumhe Chhod Kar
Boli Gauri Suno Bhola,
Baat Meri Dhyaan Se Sunalo.
Next Post Previous Post