शरण में आ गुरुजन की गुरुदेव भजन

शरण में आ गुरुजन की गुरुदेव भजन

ख़बर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की,
गफलत में सोया है,
शरण में आ गुरुजन की,
ख़बर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।

सबकी यही कहानी है,
आया है सो जाएगा,
यत्न भले कितना कर ले,
खाली हाथ ही जाएगा,
संग चलेगी तेरे,
गठरी तेरे कर्मन की,
गफलत में सोया है,
शरण में आ गुरुजन की,
ख़बर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।

कपट क्रूर इस दुनिया ने,
तुझको बहुत लुभाया है,
होश में आजा रे मनवा,
ये तो सिर्फ छलावा है,
सुख मिलता इक क्षण का,
बेचैनी हर पल की,
गफलत में सोया है,
शरण में आ गुरुजन की,
ख़बर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।

बहुत गँवाए दिन तूने,
गल-गल के इस गफलत में,
सारा वक्त गुजार दिया,
तूने तो इस नफ़रत में,
सच्ची डगर दिख जाएगी,
शरण में आ गुरुजन की,
गफलत में सोया है,
शरण में आ गुरुजन की,
ख़बर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।

ख़बर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की,
गफलत में सोया है,
शरण में आ गुरुजन की,
ख़बर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।


तुम दिल की धड़कन में ....फिल्मी तर्ज गुरू भजन | Guru Bhajan | Singer & Lyrics : Mukesh Kumar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post