गुजरान हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

गुजरान हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

गुजर बसर करना, जीवन यापन करना, जीवन का निर्वहन, तैसे तैसे जीवन को जीना, साधक का जीवन, मठ में जीवन को व्यतीत करना आदि को "गुजरान" कहते हैं। इस शब्द का अधिकतर उपयोग सीमित संसाधनों, सांसारिक सुख सुविधाओं के अभाव में अपने जीवन को बिताने के लिए होता है। जैसे कोई कहे की मेरा तो ठीक ठाक गुजर बसर हो रहा है, गुजरान हो रहा है तो यहाँ पर भाव है की ना तो ज्यादा ठीक और ना ही ज़्यादा खराब, ठीकठाक रूप से। 
गुजरान (گُزْران) शब्द मूल रूप से फ़ारसी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ जीवन यापन से हैं। गुज़ारा, गुजर बसर आदि इसके समानार्थी शब्द हैं।

गुजरान शब्द के उदाहरण (उर्दू शब्द)

गुजरान उर्दू भाषा का एक शब्द है जिसके निम्न उदाहरण हैं, आइये इस गुजरान शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। 
कर गुजरान ग़रीबी में, साधो भाई,
मगरूरी क्यों करता,
कर गुजरान फ़कीरी में, साधो भाई,
मगरूरी क्यों करता, 
 
कोइ दिन जीवै तौ कर गुजरान
कहर गरूरी छाँड़ि दिवाने, तजौ अकसकी बात ॥
चुगली-चोरि अरु निंदा लै, झूठ कपट अरु कान ।
इनकूँ डारि गहै जत सत कूँ, सोई अधिक सयान ॥
हरि हरि सुमिरौ, छिन नहिं बिसरौ, गुरुसेवा मन ठानि ।
साधुनकी संगति कर निस-दिन, आवै ना कछु हानि ॥
मुड़ौ कुमारग चलौ सुमारग, पावौ निज पुर बास ।
गुरु सुकदेव चेतावैं तोकूँ, समुझ चरन हीं दास ॥ 
Next Post Previous Post