हाथों में लेकर निशान चले रे लिरिक्स Hatho Me Lekar Nisaan Chale Re
मेरे श्याम की, खाटू धाम की,
मन में तो ऐसी लगन, हाँ, लगन,
हाथों में लेके निशान चले रे,
हम तो खाटू वाले के द्वार चले रे।
खूब आए फागुन में भक्त निराले,
लेके आशा दर्शन की ओ लीले वाले,
खूब आए फागुन में भक्त निराले,
लेके आशा दर्शन की ओ लीले वाले,
चलती जाए गाड़ी, गाये तेरे भजन,
रस्ते में सारी विपदा, पल में टले रे,
हम तो खाटू वाले के द्वार चले रे,
हाथों में लेके निशान चले रे,
हम तो खाटू वाले के द्वार चले रे।
जय श्री श्याम जय श्री श्याम कहते जाएं,
चलते चलते प्रेमी भगत जो भी मिल जाएं,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम कहते जाएं,
चलते चलते प्रेमी भगत जो भी मिल जाएं,
आशा यही है जल्दी पहुँचे भवन,
अब तो तेरे दर्शन को मन करे रे,
हम तो खाटू वाले के द्वार चले रे,
हाथों में लेके निशान चले रे,
हम तो खाटू वाले के द्वार चले रे।
खाटू पहुँच कर बाबा को निशान चढ़ाएंगे,
मिलकर के फिर बाबा को गुलाल लगाएंगे,
श्याम धणी संग खेल के होली धूम मचाएंगे,
सुन लो अविनाश और गौरी साक्षी, तुम पे पले रे,
हम तो खाटू वाले के द्वार चले रे,
हाथों में लेके निशान चले रे,
हम तो खाटू वाले के द्वार चले रे।