हे लाड़ली किशोरी चरणों में मुझे बिठा लो
हे लाड़ली किशोरी चरणों में मुझे बिठा लो भजन
हे लाड़ली किशोरी,चरणों में मुझे बिठा लो,
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
सेवा में मुझे लगा लो,
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो।
कोई ना गुण है मुझ में,
अवगुण की खान हूँ मैं,
क्या भाव प्रेम श्रद्धा,
भक्ति से अनजान हूँ मैं,
मेरे दोष क्षमा करके,
मेरे दोष क्षमा करके,
बृज धाम में बसा लो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
सेवा में मुझे लगा लो,
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो।
तुम हो कृपा की सागर,
करुणामई है नाम तेरा,
मुझको हे राधा रानी,
बस आप का सहारा,
मुझ दीन हीन को भी,
मुझ दीन हीन को भी,
श्यामा जूं अब अपना लो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
सेवा में मुझे लगा लो,
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो।
बड़ी आस लिए मन में,
तेरे द्वार पर में आया,
संसार की माया ने,
दर दर मुझे भटकाया,
मैं हूं शरण तिहारी,
मैं हूं शरण तिहारी,
अब आप ही संभालो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
सेवा में मुझे लगा लो,
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो।
कहे चित्र विचित्र श्यामा,
चरणों के पास रखना,
जैसे भी है किशोरी,
हम को निभाएं रखना,
चरणों का सुख मैं पाऊँ,
चरणों का सुख मैं पाऊँ,,
बृज धूल में मिला लो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
सेवा में मुझे लगा लो,
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो।
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो,
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
सेवा में मुझे लगा लो,
हे लाड़ली किशोरी,
चरणों में मुझे बिठा लो।
श्रेणी : राधा कृष्णा भजन
हे लाड़ली किशोरी चरणों में मुझे बिठा लो !! ज्वाला नगर दिल्ली !! 28.10.2018 !! बृज भाव
Charanon Mein Mujhe Bitha Lo,
He Laadali Kishori,
Charanon Mein Mujhe Bitha Lo,
Main Daas Hun Tumhaara,
Seva Mein Mujhe Laga Lo,
He Laadali Kishori,
Charanon Mein Mujhe Bitha Lo.
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।