होके परेशां ऐसे क्यों आंसू बहा रहा

होके परेशां ऐसे क्यों आंसू बहा रहा लिरिक्स

होके परेशां ऐसे क्यों आंसू बहा रहा,
कब तू अकेला था तेरे संग मैं खड़ा रहा,
होके परेशां ऐसे क्यों आंसू बहा रहा।

माना की मुझको आने मैं कुछ देर हो गई,
पर ना समझ तू ये कभी अंधेर हो गई,
साया मेरा है तेरे संग तू जहाँ जहाँ चला,
कब तू अकेला था तेरे संग मैं खड़ा रहा,
होके परेशां ऐसे क्यों आंसू बहा रहा।

विश्वास का है नाता ये कमज़ोर तू ना हो,
छोड़ू ना साथ तेरा मैं कोई और हो ना हो,
तू भी निभाना जैसे मैं तुझको निभा रहा,
कब तू अकेला था तेरे संग मैं खड़ा रहा,
होके परेशां ऐसे क्यों आंसू बहा रहा।

चारों पहर ही आएंगे ये ही विधान है,
रातों के बीत जाने पे रोशन जहान है,
राघव ये सीख है तुझे जो मैं सिखा रहा,
कब तू अकेला था तेरे संग मैं खड़ा रहा,
होके परेशां ऐसे क्यों आंसू बहा रहा।
श्रेणी : कृष्ण भजन 

Tere Sang Main Khada Raha | Shyam Bhajan | कब तू अकेला था तेरे संग मैं खड़ा रहा | Durga Gamad

Hoke Pareshaan Aise Kyon Aansu Baha Raha,
Kab Tu Akela Tha Tere Sang Main Khada Raha,
Hoke Pareshaan Aise Kyon Aansu Baha Raha.
 
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post