हम पे है तेरा उपकार भजन
हम पे है तेरा उपकार भजन
हम पे है तेरा उपकार,ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार।
जब से जुड़ा हूँ तेरे,
दरबार से मैं बाबा,
तेरा साथ पाया,
सुख हो या दुख हो,
सदा अपने सर पे मैंने,
तेरा हाथ पाया,
इतना दिया है तूने प्यार,
इतना दिया है तूने प्यार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार।
अहसान इतने,
मुझपे किए हैं तूने,
कैसे गिनाऊँ,
रोम रोम डूबा तेरे,
कर्जे में तेरा कर्जा,
कैसे चुकाऊँ,
तुमने संवारा परिवार,
तुमने सँवारा परिवार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार।
दिल की तू समझे,
बिन समझाए ऐसा,
अहसास होता,
जब जब पुकारुं तुझको,
लगता है मेरे तू,
आस पास होता,
ऐसे जुड़े है दिल के तार,
ऐसे जुड़े है दिल के तार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार।
अंतिम सफर में,
अंतिम डगर तक मेरा,
साथ निभाना,
अंतिम समय में मेरी,
उंगली पकड़ कर,
अपने संग ले जाना,
रोमी की इतनी मनुहार,
रोमी की इतनी मनुहार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार।
हम पे है तेरा उपकार,
ओ बाबा हम तो पले हैं,
तेरी छाँव में,
हम पे है तेरा उपकार।
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
हम तो पले है तेरी छांव में Superhit Khatu Shyam Bhajan Romi ji , Saawariya
Ham Pe Hai Tera Upakaar,
O Baaba Ham To Pale Hain,
Teri Chhaanv Mein,
Ham Pe Hai Tera Upakaar.
O Baaba Ham To Pale Hain,
Teri Chhaanv Mein,
Ham Pe Hai Tera Upakaar.
Song - Hum To Pale Hai
Singer - Romi Ji
Copyright - Saawariya
Singer - Romi Ji
Copyright - Saawariya
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।