मेरे कन्हैया बंसी बजैया भजन

मेरे कन्हैया बंसी बजैया भजन


मेरे कन्हैया बंसी बजैया,
आजा तुझे मैं नैनों में बसा लूं,
सारी गोपियन से तुझको मैं छुपा लूं,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया।

मेरे सिवा कोई देखे ना तुझको,
मेरे सिवा कोई चाहे ना तुझको,
सांझ सवेरे दिन और रैना,
मेरे सिवा कोई सोचे ना तुझको,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया,
आजा तुझे मैं नैनों में बसा लूं,
सारी गोपियन से तुझको मैं छुपा लूं,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया।

रंग बनाके रंग जाऊं मैं तुझमें,
बंसी की धुन तेरी पाऊं मैं मुझमें,
मैं हूं तेरी तू हो जाए जो मेरा,
झूमूं खुशी से और गाऊं में मुझमें,
मेरे कन्हैया बंसी बजैया।

कन्हैया की बांसुरी की मधुर धुन सुनते ही सारी सृष्टि मोहित हो जाती थी। उसकी तान से गायें प्रेम में झूम उठतीं थी। ग्वाल बाल नृत्य करने लगते और गोपियां सम्मोहित हो जातीं थी। वृंदावन की हवा भी उसकी बांसुरी की मिठास से सुगंधित हो जाती थी। उसकी बांसुरी में ऐसा जादू था कि पत्थर भी पिघल जाते और नदियां बहना भूल जातीं थी। कन्हैया की बांसुरी प्रेम, शांति और दिव्यता का प्रतीक थी। जय कन्हैया लाल की।


Mere Kanhaiya Bansi Bajaiiya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title: Mere Kanhaiya Bansi Bajaiiya..
Lyrics: T Pallavi
Music Director: Pravin Bagade
Edit & Gfx: Magnetic Production
 
Immerse yourself in the divine love of Krishna with our collection of traditional bhajans, sung in the classical style of Indian devotional music
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post