जिसने भी माँ की भक्ति दिल में जगा ली है

जिसने भी माँ की भक्ति दिल में जगा ली है

(मुखड़ा)
जिसने भी माँ की भक्ति,
दिल में जगा ली है,
वो भक्तों का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोंवाली है,
वो भक्तों का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोंवाली है।।

(अंतरा)
चमके जो लाखों भानु शशि,
मैया का मुखड़ा ऐसा लगे,
जिसने भवानी के दर्शन किए,
सोया नसीबा उसका जगे,
जो भव बंधन को काटे,
वो ज्योतावाली है,
वो भक्तों का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोंवाली है।।

हाथों में पूजा की थाली लिए,
दर पे सुहागन तेरे खड़ी,
माँ की कृपा जिस पे भी रहे,
मिलती उसी को ये शुभ घड़ी,
विनती अपने भक्तों की,
नहीं माँ ने टाली है,
वो भक्तों का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोंवाली है।।

तू मेरी मैया, मैं बेटा तेरा,
जन्मों जनम ये नाता रहे,
अविनाश तेरी वाणी मधुर,
सुर ताल में तू गाता रहे,
तेरी ही दया से बिसरिया,
अब कलाम उठा ली है,
वो भक्तों का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोंवाली है।।

(पुनरावृत्ति)
जिसने भी माँ की भक्ति,
दिल में जगा ली है,
वो भक्तों का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोंवाली है,
वो भक्तों का कल्याण करे,
मेरी मैया जी शेरोंवाली है।।
 

मेरी मैया जो शेरोवाली है ~ Mata Rani Bhajan New ~ Avinash Karn ~ Meri Maiya Jo Sherowali Hai

Album - Jisne Bhi Maa Ki Bhakti
Song - Jisne Bhi Maa Ki Bhakti
Singer - Avinash Karn
Music - Kailash kumar Shrivastav
Lyrics - Traditional 

You may also like


Next Post Previous Post