भवनां च रख सेवादार दातीऐ माता भजन

भवनां च रख सेवादार दातीऐ माता भजन

 
भवनां च रख सेवादार दातीऐ माता भजन

तू दाती माँ दाता वंडे,
तेरे चरणी खड़ा सवाली,
खाली ता माँ मैं लैके आया,
नी माँ मेरा हजे वी पलड़ा खाली,
नी माँ मेरा हजे वी पलड़ा खाली।

शेरावाली माँ मेरी जोतावाली मां,
शेरावाली माँ मेरी जोतावाली मां,
ममता दी करी इस बच्चडे ते छां,
तेरे दर आंवा आ के सिर नु झुकांवा,
दे दे प्यार दातीऐ,
कोई ना किनारा ईक तेरा ही सहारा,
मैनु भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
शेरावाली माँ मेरी जोतावाली मां।

दातीऐ मै नाम तेरे रगं विच रगंना,
सिर ऊते हत्थ होवे होर नहीयों मगंना,
सिर ऊते हत्थ होवे होर नहीयों मगंना,
मै टुट गया सारा जिंवे अम्बरां च तारा,
ला दे पार दातीऐ,
कोई ना किनारा ईक तेरा ही सहारा,
मैनु भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
शेरावाली माँ मेरी जोतावाली मां।

भवना च रखकर देवी उपकार मां,
अँख विचो ना हंजु आवे ऐनां देवीं प्यार मां,
अँख विचो ना हंजु आवे ऐनां देवीं प्यार मां,
जग वेख लया सारा माँये वेखणा नजारा,
लै जा द्वार दातीऐ,
कोई ना किनारा ईक तेरा ही सहारा,
मैनु भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
शेरावाली माँ मेरी जोतावाली मां।

असां तेरे चरणीं प्रीता पाईया सच्चीयां,
करदे उडी़का माँये थक गईयाँ अखीआं,
करदे उडी़का माँये थक गईया अखीआं,
देदे प्यार दा हुलारा तेरा लाल मैं प्यारा,
ना विसार दातीऐ,
कोई ना किनारा ईक तेरा ही सहारा,
मैनु भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
शेरावाली माँ मेरी जोतावाली मां।

शेरावाली माँ मेरी जोतावाली मां,
शेरावाली माँ मेरी जोतावाली मां,
ममता दी करी इस बच्चडे ते छां,
तेरे दर आंवा आ के सिर नु झुकांवा,
दे दे प्यार दातीऐ,
कोई ना किनारा ईक तेरा ही सहारा,
मैनु भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
भवनां च रख सेवादार दातीऐ,
जय माता दी बोलो,
सारे जय माता दी बोलो,
जय माता दी बोलो,
सारे जय माता दी बोलो।

माता रानी से हमारी यही विनती है कि मां हमें अपने मंदिर में सेवा का अवसर दें। मां के चरणों में रहकर दीप जलाना, साफ सफाई करना और मां की सेवा करना हमारा सौभाग्य होगा। हम अपने तन, मन और श्रद्धा से मां की भक्ति में लीन रहना चाहते हैं। बस मां हमें अपना सेवक बना लें। मां की कृपा से हमारा जीवन धन्य हो जायेगा। जय माता रानी।


Sherawali Maa Meri Jyotavali Maa Mamta di kari es bache te chaa vaishno bhajan vaishnodevi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


भेंट श्री सुरेश जी द्वारा
 
मां मेरे लिए दाता और दात्री दोनों हैं, जो मुसीबतों में सहारा देती हैं। गीत में बताया गया है कि भक्त का दिल अभी भी अधूरा है, माँ के प्रेम और आशीर्वाद के बिना वह खाली है। मां की ममता को बछड़े की छाँह से तुलना करते हुए, भक्त अपनी समर्पित सेवा की बात करता है और माँ से झुककर उनका आशीर्वाद मांगता है। भजन यह प्रकट करता है कि केवल माँ की शरण और प्रेम से ही जीवन के सभी दुःख दूर होते हैं और भक्त घर-घर उसकी सेवा करने वाला अपना स्वरूप पाता है।

मां शेरावाली को भक्त उनकी दया, प्रेम और अभयदान के लिए "दातीऐ" कहता है, जो संकटों में मददगार और आश्रय देने वाली हैं। भक्त अपनी आत्मा को माँ के रंग में रंग कर समर्पित करता है, और माँ से जीवन का उद्धार तथा शांति मांगता है। यह गीत मां की अपार शक्तियों, उनके अनंत प्रेम, और भक्त की उनके प्रति गहरी आस्था को भावपूर्ण रूप में दर्शाता है। अंत में जय माता दी का उद्घोष पूरे भजन में समर्पण और भक्ति की भावना को उजागर करता है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post