भक्त तेरा मां दर पे पड़ा मां दे इसने दीदार जरा
भक्त तेरा मां दर पे पड़ा मां,
दे इसने दीदार जरा,
ओ कब से खड़ा तेरे दर्श की खातिर,
यह बालक नादान तेरा,
भक्त तेरा मां दर पे पड़ा मां,
दे इसने दीदार जरा।
आज तलक मैं भटक रहा सूं,
दर्शन दे माता रानी,
मात तू ही सै कल्याणी,
और नहीं ईब तरसईये मां,
करियो माता ध्यान मेरा,
ओ कब से खड़ा तेरे दर्श की खातिर,
ये बालक नादान तेरा,
भक्त तेरा मां दर पे पड़ा मां,
दे इसने दीदार तेरा।
और नहीं मैं ठोकर खाऊं,
ईब मेरा कल्याण करो,
हाथ दया का मेरे री सिर पर,
ईब मैया तुम आन धरो,
क्षमा करो मने तुच्छ समझके,
मैं चरणों में आन पड़ा,
ओ कब से खड़ा तेरे दर्श की खातिर,
ये बालक नादान तेरा,
भक्त तेरा मां दर पे पड़ा मां,
दे इसने दीदार तेरा।
आजा ना ईब द्वार मेरी मां,
जीवन ईब ये थोड़ा सै,
अरे तोड़ दिया है जग से री नाता,
तेरे संग में जोड़ा सै,
दास तेरा मां भटक रहा सै,
चरणों में तेरे ध्यान लगा,
ओ कब से खड़ा तेरे दर्श की खातिर,
ये बालक नादान तेरा,
भक्त तेरा मां दर पे पड़ा मां,
दे इसने दीदार तेरा।
माता रानी की भक्ति ही जीवन का आधार है। उनकी आराधना से मन को शांति और संतोष मिलता है। जब भी जीवन में कठिनाइयां आती हैं, मां की कृपा से सब समस्याएं हल हो जाती हैं। उनकी ममता और शक्ति का स्मरण करके हम हर दिन नई ऊर्जा प्राप्त करता हैं। मां दुर्गा की महिमा अनंत है। हम माता रानी के नादान बालक है। जो उनकी पूजा पाठ करके सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। माता रानी के दर्शन मात्र से ही हमारी सारी समस्याओं का समाधान हो जाता है।
Bhagat Tera Maa | भगत तेरा माँ दर पे पड़ा | Ambe Mata Rani Beautiful Bhajan | Ved Prakash
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bhagat Tera Maa
Singer: Ved Prakash
Lyrics: Rajesh Sitara
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|