फूल है वो किस्मत वाले जो भजन

फूल है वो किस्मत वाले जो तेरे गले के हार में है भजन

(मुखड़ा)
फूल हैं वो किस्मत वाले जो,
तेरे गले के हार में हैं,
माँ जो तेरे चरणों में पड़े हैं,
जो तेरे श्रृंगार में हैं,
फूल हैं वो किस्मत वाले जो,
तेरे गले के हार में हैं।।

(अंतरा)
काश कि इन फूलों के जैसी,
होती मेरी तक़दीर ओ माँ,
मिल जाती मुझको भी तेरी,
ममता की जागीर ओ माँ,
महकाता अपनी खुशबू से,
मैं तेरी तस्वीर ओ माँ,
मुझको भी उन फूलों के संग,
रहना तेरे दरबार में है,
माँ जो तेरे चरणों में पड़े हैं,
जो तेरे श्रृंगार में हैं,
फूल हैं वो किस्मत वाले जो,
तेरे गले के हार में हैं।।

भूल से कोई भूल हुई हो,
माँ वो भूल भुला देना,
अगले जनम में माता रानी,
मुझको फूल बना देना,
मेरे माथे पे भी अपने,
चरणों की धूल लगा देना,
कसम तुझे उन फूलों की जो,
डूबे तेरे प्यार में हैं,
माँ जो तेरे चरणों में पड़े हैं,
जो तेरे श्रृंगार में हैं,
फूल हैं वो किस्मत वाले जो,
तेरे गले के हार में हैं।।

और न कुछ भी माँगू मैया,
बस इतना ही कहना है,
आस है मन में तेरे भवन में,
साथ तेरे माँ रहना है,
तेरी कृपा की गंगा में,
मुझको ऐसे बहना है,
जैसे बहते फूल ये तेरी,
करुणा की बौछार में हैं,
माँ जो तेरे चरणों में पड़े हैं,
जो तेरे श्रृंगार में हैं,
फूल हैं वो किस्मत वाले जो,
तेरे गले के हार में हैं।।

(पुनरावृत्ति)
फूल हैं वो किस्मत वाले जो,
तेरे गले के हार में हैं,
माँ जो तेरे चरणों में पड़े हैं,
जो तेरे श्रृंगार में हैं,
फूल हैं वो किस्मत वाले जो,
तेरे गले के हार में हैं।।
 


फूल है वो किस्मत वाले | Phool Hain Wo Kismat Wale | Latest Mata Rani Bhajan 2019 | Sandeep Bansal

इस भजन में देवी माता के शक्ति रूप और शृंगार का सलोना वर्णन किया गया है ,और माता रानी के गले में फूलों को अत्यंत किस्मत वाला बताया गया है । अगले जन्म में माता के पैरों के समीप धुल और फूल बनने की बात कही जा रही है ।हर किसी के मन में माता रानी के करीब रहने की आस होती है, परंतु ऐसा संभव नहीं है इसलिए माता ने  सबको इंसान रूपी माँ दी है जिनकी सेवा कर हम माता रानी को खुश कर सकते है ।

Singer : Sandeep Bansal
Music & Lyrics : Ravi Chopra 

You may also like


Next Post Previous Post