जसोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया भजन

जसोदा तेरा लल्ला तूफानी हो गया भजन

रल मिल सखियाँ कहने आई,
सुनों जशोदा माई,
अपने कान्हा को समझाओ,
करता है चतुराई,
जसोदा तेरा लल्ला,
तुफानी हो गया,
वो मन की करने वाला,
मनमानी हो गया,
जसोदा तेरा लल्ला,
तूफानी हो गया।

रोज वो संग लेकर ग्वालों को,
ऐसे खेल खिलाये,
गोकुल के घर घर में घुसकर,
माखन चुरा कर खाए,
नंदलाल का छोरा,
परेशानी जो गया,
जसोदा तेरा लल्ला,
तूफानी हो गया।

हम सब सखियाँ जब यमुना से,
पानी भर कर लाएं,
कान्हां तेरा रोज गुलेल से,
मटकी फोड़ गिराए,
कौन भरेगा हमरा,
जो हानि हो गया,
जसोदा तेरा लल्ला,
तूफानी हो गया।

कुछ कान्हां को कहते छलिया,
कुछ कहे माखन चोर,
कुछ ने बोला लीलाधारी,
कुछ ने मटकी फोड़,
गोकुल की गलियों की,
"कमल" (लेखक) कहानी हो गया,
जसोदा तेरा लल्ला,
तूफानी हो गया।
रल मिल सखियाँ कहने आई,
सुनों जशोदा माई,
अपने कान्हा को समझाओ,
करता है चतुराई,
जसोदा तेरा लल्ला,
तुफानी हो गया,
वो मन की करने वाला,
मनमानी हो गया,
जसोदा तेरा लल्ला,
तूफानी हो गया।
श्रेणी : कृष्ण भजन


यशोदा तेरा लल्ला | कृष्णा जी का सुपरहिट भजन | Sukhdev Saawariya | Yasoda Tera Lalla | Saawariya

Ral Mil Sakhiyaan Kahane Aai,
Sunon Jashoda Mai,
Apane Kaanha Ko Samajhao,
Karata Hai Chaturai,
Jasoda Tera Lalla,
Tuphaani Ho Gaya,
Vo Man Ki Karane Vaala,
Manamaani Ho Gaya,
Jasoda Tera Lalla,
Tuphaani Ho Gaya.
You may also like

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post