मेरे साँवरे अपनी दया का ख़जाना भजन

मेरे साँवरे अपनी दया का ख़जाना भजन

मेरे साँवरे अपनी दया का ख़जाना,
तुम्हे आज हमपे लुटाना पड़ेगा,
पड़ी जो मुसीबत तो तुम को पुकारा,
हमारी कसम तुमको आना पड़ेगा,
मेरे साँवरे अपनी दया का खजाना,
तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा।

भँवर में पड़ी है नैया हमारी,
कहीं दूर तक अब किनारा नहीं है,
बचा लो कन्हैया आकर बचा लो,
हमे अब किसी का सहारा नहीं है,
हमने सुना है के हम बेसहारों का,
कलयुग में तू ही सहारा बनेगा,
मेरे साँवरे अपनी दया का खजाना,
तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा।

ये माना के हम हैं गलतियों के पुतले,
मगर तुम दयालु हो ये जानते हैं,
तुम्हे अपने मालिक बंधुसखा और,
माता पिता भी तुम्हे मानते हैं,
अगर आँच हम पर जरा सी भी आई,
तुम्हारी दया पे जमाना हँसेगा,
मेरे साँवरे अपनी दया का खजाना,
तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा।

अगर ये है जिद तो जिद ही सही है,
हमारा क्या तुम पे ये हक भी नहीं है,
ना मानो बुरा इन बातो का दिलबर,
हम ने तो अपने दिल की कही है,
मेरी प्रीत साँची है साँची रहेगी,
संजू तुम्हे भी निभाना पड़ेगा,
मेरे साँवरे अपनी दया का खजाना,
तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा।

मेरे साँवरे अपनी दया का ख़जाना,
तुम्हे आज हमपे लुटाना पड़ेगा,
पड़ी जो मुसीबत तो तुम को पुकारा,
हमारी कसम तुमको आना पड़ेगा,
मेरे साँवरे अपनी दया का खजाना,
तुम्हे आज हम पे लुटाना पड़ेगा।
श्रेणी : कृष्ण भजन 


इस भजन को सुनते ही दया और कृपा की बरसात होने लगेगी #DAYAमेरे साँवरे अपनी दया का ख़जाना भजन लिरिक्स

Mere Saanvare Apani Daya Ka Khajaana,
Tumhe Aaj Hamape Lutaana Padega,
Padi Jo Musibat To Tum Ko Pukaara,
Hamaari Kasam Tumako Aana Padega,
Mere Saanvare Apani Daya Ka Khajaana,
Tumhe Aaj Ham Pe Lutaana Padega.

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 
Next Post Previous Post