नहीं परवाह जमाने की मेरा गोविन्द
नहीं परवाह जमाने की मेरा गोविन्द रखवाला भजन
नहीं परवाह जमाने की,मेरा गोविन्द रखवाला,
मेरा गोविन्द रखवाला,
मैं नाचूँ प्रेम में उसके,
नचाए बाँसुरी वाला,
नहीं परवाह जमाने की,
मेरा गोविन्द रखवाला।
चढ़ा मुझपे नशा ऐसा,
की अब बेहोशी छाई है,
की अब बेहोशी छाई है,
कहा किसने सुना किसने,
ये जाने बाँसुरी वाला,
नहीं परवाह जमाने की,
मेरा गोविन्द रखवाला।
कदम अब रुक नहीं पाते,
की मैं गिरता ही जाता हूँ,
की मैं गिरता ही जाता हूँ,
नहीं सुध अब सम्भलने की,
संभाले बाँसुरी वाला,
नहीं परवाह जमाने की,
मेरा गोविन्द रखवाला।
है दिल में ज़ख्म जितने भी,
वो अब दुखते ना जलते हैं,
वो अब दुखते ना जलते हैं,
मेरे घावों पे अब मरहम,
लगाए बाँसुरी वाला,
नहीं परवाह जमाने की,
मेरा गोविन्द रखवाला।
सुनील अब ये तमन्ना है,
की मैं उसमे ही खो जाऊँ,
की मैं उसमे ही खो जाऊँ,
मैं लेटूँ गोद में उसकी,
सुलाए बाँसुरी वाला,
नहीं परवाह जमाने की,
मेरा गोविन्द रखवाला।
नहीं परवाह जमाने की,
मेरा गोविन्द रखवाला,
मेरा गोविन्द रखवाला,
मैं नाचूँ प्रेम में उसके,
नचाए बाँसुरी वाला,
नहीं परवाह जमाने की,
मेरा गोविन्द रखवाला।
श्रेणी : कृष्ण भजन
संजय मित्तल द्वारा 2021 कृष्ण जन्माष्टमी Special New श्याम भजन Most Popular Khatu Shyam Bhajan HD
Mera Govind Rakhavaala,
Mera Govind Rakhavaala,
Main Naachun Prem Mein Usake,
Nachae Baansuri Vaala,
Nahin Paravaah Jamaane Ki,
Mera Govind Rakhavaala.
You may also like
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।