मेरे तो वारे न्यारे हो गए भजन
मेरे तो वारे न्यारे हो गए भजन
के दुःख दूर सारे हो गए,कन्हैया हम तुम्हारे हो गए,
कन्हैया हम तुम्हारे हो गए,
थामी जबसे कलाई तूने श्याम,
मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
तूफ़ा का भी ना मुझे डर है,
डूबने की भी ना बाबा,
मुझको फिकर है,
नैया जबसे चलाई तूने श्याम,
मेरे तो वारे न्यारे हो गए,
थामी जबसे कलाई तूने श्याम,
मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
कहने में ना अब तो,
मुझको शर्म है,
श्याम खाटू वाला,
मेरा हमदम है,
साथी जबसे, साथी जबसे,
जब से बना तू मेरा श्याम,
मेरे तो वारे न्यारे हो गए,
थामी जबसे कलाई तूने श्याम,
मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
एहसान लाखों हैं,
एक और कर दे,
मोहित के सर पे बाबा,
हाथ अपना रख दे,
हुई जबसे महर तेरी श्याम,
मेरे तो वारे न्यारे हो गए,
थामी जबसे कलाई तूने श्याम,
मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
के दुःख दूर सारे हो गए,
कन्हैया हम तुम्हारे हो गए,
कन्हैया हम तुम्हारे हो गए,
थामी जबसे कलाई तूने श्याम,
मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
Ware Nyare Ho Gaye l वारे न्यारे हो गये l Manish Bhatt l New Krishna Bhajan l New Khatu Shyam Bhajan
Kanhaiya Ham Tumhaare Ho Gae,
Kanhaiya Ham Tumhaare Ho Gae,
Thaami Jabase Kalai Tune Shyaam,
Mere To Vaare Nyaare Ho Gae.