के दुःख दूर सारे हो गए, कन्हैया हम तुम्हारे हो गए, कन्हैया हम तुम्हारे हो गए, थामी जबसे कलाई तूने श्याम, मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
तूफ़ा का भी ना मुझे डर है, डूबने की भी ना बाबा, मुझको फिकर है, नैया जबसे चलाई तूने श्याम, मेरे तो वारे न्यारे हो गए,
थामी जबसे कलाई तूने श्याम, मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
कहने में ना अब तो, मुझको शर्म है, श्याम खाटू वाला, मेरा हमदम है, साथी जबसे, साथी जबसे, जब से बना तू मेरा श्याम, मेरे तो वारे न्यारे हो गए, थामी जबसे कलाई तूने श्याम,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Manish Bhatt Ji Bhajan Lyrics Hindi
मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
एहसान लाखों हैं, एक और कर दे, मोहित के सर पे बाबा, हाथ अपना रख दे, हुई जबसे महर तेरी श्याम, मेरे तो वारे न्यारे हो गए, थामी जबसे कलाई तूने श्याम, मेरे तो वारे न्यारे हो गए।
के दुःख दूर सारे हो गए, कन्हैया हम तुम्हारे हो गए, कन्हैया हम तुम्हारे हो गए, थामी जबसे कलाई तूने श्याम, मेरे तो वारे न्यारे हो गए।