गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे हम बच्चों के कारज सारे

गुरुदेव हमारे उपकार तुम्हारे हम बच्चों के कारज सारे

गुरुदेव हमारे, उपकार तुम्हारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

दीप ज्ञान का हृदय में जगाया,
अंधकार से आज़ाद कराया,
चमक से अपनी चमकाएं सितारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

हरि भजन के पथ पे चलाना,
कर्म हमारा हमको बताना,
ज्ञान गंग से अमृत बरसाएं,
हम बच्चों के कारज सारे।।

शरण आपकी मीला सच्चा सुख है,
दुनिया तो देती दुख ही दुख है,
नज़र दया की सदा रखना प्यारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

प्रीत रहेगी गुरु सदा आपसे,
जीत रहेगी गुरु सदा आपसे,
गजेन्द्र स्वामी कैसे कर्ज उतारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।

गुरुदेव हमारे, उपकार तुम्हारे,
हम बच्चों के कारज सारे।।


Gurudev Humare : गुरुदेव हमारे | Ravinder Bhatti | Devotional Song | Guru Ravidas New Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post