गुरु मात पिता गुरु बंधू सखा भजन

गुरु मात पिता गुरु बंधू सखा भजन

गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।

तुम ही भक्ति हो,
तुम ही शक्ति हो,
तुम ही मुक्ति हो,
मेरे सांब शिवा,
गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।

तुम ही प्रेरणा,
तुम ही साधना,
तुम ही आराधना,
मेरे सांब शिवा,
गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।

तुम ही प्रेम हो,
तुम ही करुणा हो,
तुम ही मोक्ष हो,
मेरे सांब शिवा,
गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।

गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम,
तेरे चरणों में स्वामी,
मेरा कोटि प्रणाम।।


गुरु मात पिता गुरु बंधू सखा | Guru Maat Pita Guru Bandhu Sakha | Guru Ji Bhajan 2025 | गुरु जी भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

► Song: Guru Maat Pita
► Singer: Vidhi Sharma
► Music: Lovely Sharma

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post