श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार भजन
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है भजन
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।
तेरी है शान निराली,
खाली ना जाए सवाली,
जब भी है माँगा तुमसे,
भर दी है झोली खाली,
जो ना होता कभी खाली,
ये वो भण्डार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।
तू मालिक दो जहाँ का,
धरती और आसमां का,
के सारा जग है दीवाना,
तेरी एक आस्था का,
अब तो तेरे ही हवाले,
मेरा घरबार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।
दर बदर ठोकर खाकर,
आया दरबार तेरे,
कहीं ना जाऊँगा मैं,
ए पालनहार मेरे,
तू ही दुनियाँ बाबा मेरी,
तू ही संसार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।
श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है - Khatu Shyam Ji New Bhajan - Sanjay Kumar @Saawariya
Shyaam Tere Hi Bharose,
Mera Parivaar Hai,
Besahaaro Ka Sahaara,
Tera Darabaar,
Shyaam Tere Hi Bharose,
Mera Parivaar Hai.
Mera Parivaar Hai,
Besahaaro Ka Sahaara,
Tera Darabaar,
Shyaam Tere Hi Bharose,
Mera Parivaar Hai.
Album - Shyam Tera Hi Bharosa
Song - Shyam Tere Hi Bharose Mera Pariwar Hai
Singer - Vicky Jhajjar
Music - Vicky Jhajjar
Lyrics - Gajay Singh
Song - Shyam Tere Hi Bharose Mera Pariwar Hai
Singer - Vicky Jhajjar
Music - Vicky Jhajjar
Lyrics - Gajay Singh
- दुखियों के देव मुझसे मिलने आए हैं
- मीठे रस से भी मीठा श्याम नाम लागे
- लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।