ऐसी मुरली बजा गया कान्हा लिरिक्स Aisi Murali Baja Gaya Kanha
ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा,
चैन दिल का चुरा गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।
मैं तो पनघट पर पनिया भरन गई,
मैं तो पनघट पर पनिया भरन गई,
नाम ले ले बुला गया, कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।
छुप के बैठा कहाँ बंशी वाला,
छुप के बैठा कहाँ बंशी वाला,
कैसा जादू चला गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।
मैं भटकती हूँ, बन बन अकेली,
मैं भटकती हूँ, बन बन अकेली,
आग दिल में लगा कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।
अब तो राधा है उसकी दीवानी,
अब तो राधा है उसकी दीवानी,
नैन जब से मिला गया, कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।
बिंदु दहिया ले निकली कुंजन में,
मैं तो दहिया ले निकली कुंजन में,
हाय, दैया, घूंघट उठा गया कान्हां,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हाँ,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा,
चैन दिल का चुरा गया कान्हा,
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा।
ऐसी मुरली बजा गया कान्हा - कृष्णा जी का मनमोहित कर जाने वाला भजन - Shri Braj Krishan Shastri
Aisi Murali Baja Gaya Kaanhaan,
Aisi Murali Baja Gaya Kaanha,
Chain Dil Ka Chura Gaya Kaanha,
Aisi Murali Baja Gaya Kaanha.
Main To Panaghat Par Paniya Bharan Gai,
Main To Panaghat Par Paniya Bharan Gai,
Naam Le Le Bula Gaya, Kaanhaan,
Aisi Murali Baja Gaya Kaanha.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।